नई दिल्ली | गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के बच्चे की बेरहमी से की गई ह्त्या के मामले में मृतक बच्चे के पिता की याचिका पर सुप्रीमकोर्ट ने देश भर में बच्चों की सुरक्षा के लिए सीबीएससी , एचआरडी मिनिस्ट्री , सीबीआईऔर हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर तीन हफ्ते में जवाब माँगा है | याचिका में सीबीआई की जांच के अलावा मांग की गई है कि स्कूलों में दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदारी तय की जाए | कोई आयोग गठित किया जाए, जो इस तरह की घटनाओं की जवाबदेई तय करे |
पिछले साल दिल्ली के एक नामी स्कूल में 6 साल के बच्चे का शव वाटर टैंक में संदिग्ध हालत में मिला था |
इस बीच आज सोमवार को तीसरे दिन भी स्कूल के बाहर लोगों का प्रदर्शन जारी रहा | भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया | स्कूल मैनेजमेंट के दो सीनियर अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है | स्कूल के रीजनल हेड और एचआर हेड को गिरफ्तार किया गया है , दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया | लेकिन स्कूल का मालिक पिंटो रयान मुम्बई में भूमिगत हो गया है |
इस कांड के सिलसिले में बस कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है | उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है | पुलिस का कहना है कि बस कंडक्टर अशोक के सेक्सुअल असॉल्ट करने की कोशिश को रोकते हुए जब बच्चे ने शोर मचाया तो अशोक ने उसकी हत्या कर दी थी | आरोपी स्कूल के पास ही घमरोज़ गांव का रहने वाला है. परिवार में वह इकलौता कमाने वाला है. उसकी 4 बहनें, पत्नी और 2 बेटे हैं और बूढ़े मां बाप है | परिवार का कहना है कि उसका व्यवहार इस तरह का नहीं है | पुलिस के दबाब में वह अपना गुनाह कबूल रहा है. इसका जिम्मेदार स्कूल प्रशासन है. हमारे घर में कमाने वाला कोई नहीं है और ऐसे में अब कैसे गुजारा होगा |
दिव्यांश नामक यह बच्चा रयान इंटरनेशनल स्कूल में पहली कक्षा का छात्र था | शनिवार को वह पोएम कॉम्पटिशन में भाग लेने स्कूल आया था | हैरानी की बात ये रही कि शव शनिवार दोपहर करीब सवा 12 बजे बरामद हुआ, जबकि पुलिस को इसकी जानकारी करीब 2 घंटे बाद दी गई | स्कूल पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि दिव्यांश सांतवें पीरियड से क्लास से गायब हो गया था | आरोप है कि इस कंडक्टर ने इस बच्चे के साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया था | पुलिस ने इस मामले की पूरी जांच करके एक सप्ताह के बीच चार्जशीट दाखिल करने का वादा किया है | यह भी कहा गया है कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा |
हत्या की जांच कर रही एसआईटी को स्कूल में कई खामियों का पता चला है | जांच टीम की रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल में एक-दो नहीं, बल्कि कई स्तर पर लापरवाही बरती जा रही थी | एसआईटी ने अपनी जांच में पाया कि स्कूल में सीसीटीवी लगाने में गड़बड़ी की गई थी | साथ ही स्कूल के अंदर ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए अलग से कोई टॉयलेट की व्यवस्था नहीं थी | स्कूल की बाउंड्री भी टूटी हुई थी और टॉयलेट बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं थे |
एसआईटी के सदस्यों ने यह भी बताया कि स्कूल के कर्मचारियों की सही तरीके से पुलिस वेरिफिकेशन नहीं की जाती है | रविवार को नाराज लोगों ने स्कूल के पास के शराब के एक ठेके को आग के हवाले कर दिया | इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया | कुछ मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई हैं |अभिभावक लगातार स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं |
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा है कि इस मामले में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी और स्कूल प्रबंधन को जबावदेह ठहराया जाएगा | वहीं हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने रविवार को कहा कि इस मामले में आरोपपत्र सात दिन में तैयार होगा | बहरहाल, अगर बच्चे के माता-पिता सीबीआई या किसी दूसरी एजेंसी से जांच की मांग करते हैं तो सरकार उनकी मांग स्वीकार कर लेगी |
VIDEO : एसआईटी रिपोर्ट में गुरुग्राम के स्कूल में कई खामियों का जिक्र
बीते शुक्रवार को स्कूल के टॉयलेट में दूसरी कक्षा के प्रद्युम्न ठाकुर की गला काटकर हत्या कर दी गई थी.
नई दिल्ली: दिल्ली में शाहदरा के गांधी नगर इलाके में शनिवार को टैगोर पब्लिक स्कूल के परिसर में चपरासी द्वारा पांच साल की बच्ची से बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. शाहदरा की पुलिस उपायुक्त नुपुर प्रसाद ने बताया कि आरोपी 40 वर्षीय विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है|
दिल्ली के गांधीनगर में बच्ची से रेप के आरोपी चपरासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |
पुलिस ने बताया कि विकास स्कूल में पिछले तीन वर्षों से काम कर रहा था. इससे पहले वह इसी स्कूल में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था | पुलिस ने बताया कि वह बच्ची को सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर एक खाली कक्षा में ले गया और उसके साथ बलात्कार करने के बाद उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. बच्ची उस वक्त लंच करने के बाद स्कूल कॉरिडोर में घूम रही थी |
बताया जाता है कि बच्ची जब घर पहुंची तो उसके गुप्तांग से खून बह रहा था | बच्ची की मां ने देखा तो उन्होंने यह बात अपने पति को बताई | इसके बाद वे बच्ची को चाचा नेहरू अस्पताल ले गए और पुलिस को भी सूचना दी. चिकित्सा जांच के बाद बलात्कार की पुष्टि हुई |
VIDEO : स्कूल में बच्चे की हत्या
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद सदमे में आई बच्ची को काउंसलिंग के लिए भेजा गया है. काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने आरोपी का हुलिया बताया जिसके आधार पर उस्मानपुर निवासी विकास को पकड़ लिया गया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और पोस्को के तहत मामला दर्ज किया है.
मऊ। हमारा समाज इस कदर दूषित होता जा रहा है कि आए दिन बच्चों के साथ यौन शोषण के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला मऊ जिले का है, जहां एक वृद्ध व्यक्ति ने 5 साल की बच्ची के साथ दुराचार किया। इस दौरान बच्ची की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और वृद्ध को जमकर पीटा। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मामला मऊ जिले के मधुबन थाने के एक गांव का है। जहां एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 5 साल की बच्ची पड़ोस में रहने वाले खूबलाल के घर टीवी देखने गई थी। इसी दौरान अकेला पाकर खूबलाल बच्ची के साथ दुराचार करने लगा, जिससे बच्ची की चीख निकल गई। बच्ची की चीख सुनकर आसपास के लोग खूबलाल के घर पहुंचे और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।
आपकी प्रतिक्रिया