इस्लामाबाद : पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने पनामा केस में फैसला सुनाते हए नवाज शरीफ को दोषी ठहराया है. पांच जजों की बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि नवाज शरीफ के खिलाफ इस मामले में मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उनको पद के अयोग्य ठहरा दिया है. इस फैसले के बाद अब नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रह सकते.
नवाज का फैसला शुक्रवार को सुनाने जा रही है. यह केस पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ और पाकिस्तान की सियासत के लिए काफी अहमियत रखता है. दरअसल इस मामले में नवाज शरीफ समेत उनके परिजनों पर काला धन छुपाने, भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग के आरोप हैं. इन परिस्थितियों में यदि नवाज शरीफ के खिलाफ फैसला आता है तो उनको अपनी कुर्सी छोड़नी भी पड़ सकती है और उनका राजनीतिक भविष्य खतरे में पड़ सकता है. इस सूरेतहाल में पाकिस्तान की सियासत में भूचाल हो सकता है और सेना एक बार फिर मजबूत स्थिति में आ सकती है.
इससे पहले 21 जुलाई को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया. जस्टिस एजाज अफजल की अध्यक्षता में तीन न्यायाधीशों की पीठ ने अपना फैसला सुनाने के लिए तुरंत
आपकी प्रतिक्रिया