नई दिल्ली | इस्राइल में गुलदाउदी फूल की एक नस्ल का नामकरण पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर 'मोदी' किया गया है | मोदी को मंगलवार को इस फूल का पहला गुलदस्ता भेंट किया गया | पीएम मोदी ने इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मिशहमार हाशिवा में दांजिगेर (दान) फूलों के फार्म का दौरा किया | फार्म में मोदी को बागवानी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नवीनतम तकनीक के बारे में जानकारी दी गई |
दांजिगेर फ्लॉवर फार्म इस्राइल की एक प्रमुख बागवानी कंपनियों में से एक है जो करीब 80 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले फार्म में आधुनिक ग्रीन हाउसों में पौधों के पुन: उत्पादन के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखती है | प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ''कृषि पर ध्यान केंद्रित करते हुए शुरुआत .... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दांजिगेर फ्लॉवर फार्म का दौरा किया.'' एक अन्य ट्वीट में कहा गया, ''दांजिगेर फ्लॉवर फार्म में इस्राइली सरकार ने आधुनिक कृषि तकनीकें दिखाईं.'' कहा गया कि ''एक अन्य विशेष बात यह रही कि इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ फ्लॉवर फार्म गए| '' इस फार्म की स्थापना 1953 में की गई थी जो मध्य इस्राइल में यरूशलम से करीब 56 किलोमीटर दूर मोशाव मिशहमार में स्थित है |
अधिकारियों ने जानकारी दी कि हवाईअड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद पीएम नरेंद्र मोदी नेतन्याहू और कृषि मंत्री यूरी ऐरियल के साथ इस फार्म को देखने पहुंचे| इस फार्म का मोदी का दौरा इस बात को दर्शाता है कि भारत के साथ इस्राइल के करीबी सहयोग में कृषि तकनीक में उसकी विशेषज्ञता एक महत्वपूर्ण कारक है |
आपकी प्रतिक्रिया