नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन बनाने की बातों के सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान ने तंज कसा है। पासवान ने कहा कि एक पुरानी कहावत है कि सौ लंगड़े मिलकर भी एक पहलवान नहीं बन सकते हैं।
दरअसल यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की भारी जीत के बाद अब मोदी लहर को रोकने के लिए महागठबंधन बनाने के बात कही जा रही है। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि बीजेपी को हरा पाना कांग्रेस के अकेले की बात नहीं है इसलिए सभी पार्टियों को एकसाथ आना चाहिए।
वहीं जेडीयू की तरफ से भी बिहार की तर्ज महागठबंधन बनाने की बात कही जा रही है। जेडीयू नेताओं का कहना है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को नेता बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन बनाया जाना चाहिए। क्योंकि नीतीश कुमार ही प्रधानमंत्री मोदी से टक्कर ले सकते हैं।
आपकी प्रतिक्रिया