संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में दीपावली मनाए जाने ट्विट जारी करने के साथ ही बयान जारी कर के कहा कि यह आतंकवादियो को संदेश है. असल में आतंकवादियो को नही, यह पाकिस्तान को इशारा है कि पूरी दुनिया भारत के साथ आ रहेरे है, वह समय रहते अपनी आतंकवादी गतिविधिया छोड दे , नही तो पछताना पडेगा.
सन्युक्त राष्ट्र मुख्यालय की मुख्य इमारत पर पहली बार रौशनी से हैपी दिवाली लिखा गया, जो बार बार रंग बदलता हुआ मनोहरम छटा बिखेर रहा था. भारत के लिए यह गर्व की बात है कि पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय पर हिंदुओ के त्योहार को इतना बडा सम्मान और मान्यता मिली है. संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय की इमारत पर पहली बार किसी देश के खास पर्व का इस तरह स्वागत किया जा रहा है,खबर हैं कि संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय का भारतीय समुदाय यहां अगले 3 दिन तक दिवाली जश्न मनाएगा.
सुयंक्त राष्ट्र में नहीं थी परंपरा
संयुक्त राष्ट्र की इमारत पर हैप्पी दिवाली की नियोन लाइट पहली बार लगी है.अब तक किसी भी देश के किसी भी त्योहार पर मुख्यालय की इमारत में ऐसी कोई परंपरा नहीं थी.
आपकी प्रतिक्रिया