मोदी की हुई बेबी मोशे से मुलाक़ात, दिया भारत आने का न्योता

Publsihed: 05.Jul.2017, 18:51

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्रायल में उस बच्चे बेबी मोशे से भी मुलाकात की, जो 26/11 मुंबई अटैक में जिंदा बच गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर गदगद हुए बेबी मोशे ने भारत देश के साथ ही भारत के प्रधानमंत्री के लिए भी अपने जज्बातों का इजहार किया। मोशे ने कहा कि मुझे आप तो पसंद हैं ही, भारत के लोग भी पसंद है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेबी मोशे को न सिर्फ भारत आने का न्यौता दिया, बल्कि लंबे समय तक का वीजा देने का भी भरोसा दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बेबी मोशे ने न सिर्फ प्रधानमंत्री को 'आई लव यू' कहा, बल्कि भारतीयों को लेकर अपने प्यार को भी बयान किया।
Jerusalem: Dear Mr Modi, I love you and your people in India says Moshe Holtzberg the now 11-year-old survivor of the 26/11 attacks

 Follow

ANI ✔@ANI_news

: Dear Mr Modi, I love you and your people in India says Moshe Holtzberg the now 11-year-old survivor of the 26/11 attacks

6:08 PM - 5 Jul 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेबी मोशे को भारत आने का न्यौता भी दिया। और कहा कि वो अपने परिवार के साथ भारत आए। बेबी मोशे का पूरा नाम मोशे हॉल्ट्जबर्ग है। अब मोशे 11 साल के हो चुके हैं।

View image on TwitterView image on Twitter

 Follow

ANI ✔@ANI_news

PM Modi meets Moshe Holtzberg, the now 11-year-old survivor of the 26/11 attacks, in Jerusalem; PM Modi asks him to visit India with family

5:59 PM - 5 Jul 2017

इस दौरान प्रधानमंत्री ने बेबी मोशे और उसके परिवार से कहा कि आप लोग कभी भी भारत देश आ सकते हैं। आप लोगों को लंबे समय का वीजा तुरंत मिल जाएगा। 

View image on Twitter

 Follow

ANI ✔@ANI_news

You can visit India anytime,will give you & your family long term visa:PM Modi to Moshe the now 11-yr-old survivor of 26/11 attacks

6:09 PM - 5 Jul 2017

साल 2008 में बेबी मोशे अपने माता पिता के साथ मुंबई घूमने आया था। नरीमन पॉइंट के पास आतंकियों ने हमले करके उसके मां-बाप की जान ले ली थी। उस समय बेबी मोशे नाम का ये बच्चा महज 2 साल का था और हमले में साफ बच गया था। अब इजरायल यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बेबी मोशे और उसके बाकी बचे परिवार से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री द्वारा खुद आगे बढ़कर इस तरह की पहल और बच्चे से मुलाकात को दोनों देशों के नागरिकों में आपसी मेलजोल बढ़ाने के प्रयास के तौर पर भी देखा जा सकता है।

आपकी प्रतिक्रिया