कीर्ति चिदंबरम भी देश छोड़ कर भागा ? तीन बिलियन डालर की प्रापर्टी

Publsihed: 19.May.2017, 00:08

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम और उनके बेटे कीर्ति चिदंबरम के घरों में मारे गए छापों में दुनिया के करीब करीब हर देश में प्रापर्टी और हर देश में बैंक खाते के सबूत मिले हैं | कम से कम 3 बिलियन डालर की प्रापर्टी का ज्यादातर हिसा पी.चिदंबरम के गृह और वित्त मंत्री रहते हुए खरीदी गयी है | खुद चिदंबरम ने अपनी केम्ब्रिएज की प्रापर्टी का किसी दस्तावेज में खुलासा नहीं किया है | देर रात मिली खबर के अनुसार कीर्ति चिदंबरम देश छोड़ कर भाग गया है |

आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के सामूहिक छापो के दौरान ब्रिटेन के मेट्रो बैंक में पी.चिदंबरम के बेटे कीर्ति चिदंबरम के 21 बैंक खातों के कागजात बरामद किए गए हैं | इस के अलावा 4 खाते सिंगापुर के ओसीबीसी बैंक में एडवेंटेज स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग प्राईवेट लिमिटेड के पाए गए हैं , यही कम्पनी एयर सेल-मेक्सिस घोटाले में रिश्वत लेने के मामले में पकड़ी गई थी | स्पेन के दो बैंकों सबाडेल एत्लान्तिको ,ला काक्सिया बैंक ,ब्रिटेन के एचएसबीसी ,मोनाको के बार्सिलेज बैंक फ्रांस के मार्सिले बीएनपी परिबास बैंक,स्विटज़रलैंड के यूबीएस बैंक में खातों के सबूत मिले हैं |

आयकर विभाग को सबूत मिले हैं कि पी.चिदंबरम , उन की पत्नी नलिनी चिदंबरम,उनके बेटे कीर्ति चिदंबरम और उस की पत्नी श्रीनीधी के नाम पर  ब्रिटेन के कैम्ब्रिज में बड़ा महलनुमा घर और अन्य प्रापर्टी खरीदी है |केम्ब्रिज में खरीदी गयी प्रापर्टी का पता है 5,होल्बें क्लोज ,केम्ब्रिज, सीबी 237ए क्यू | यह बहुत बड़ा घर और उस के साथ अन्य प्रापर्टी एडमंड सूले होल्ट और हीथर होल्ट से खरीदी गयी है और कीर्ती चिदंबरम के लंदन स्थित मेट्रो बैंक खाता संख्या 16714313 से प्रापर्टी की कीमत अदा की गयी है | 

चिदंबरम ने अपनी इस केम्ब्रिज वाली प्रापर्टी का कभी एक सांसद या मंत्री के नाते किसी हल्फिया बयान में किसी जगह पर खुलासा नहीं किया है | मई 2016 को चिदम्बरम ने राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद एक तिहाई सम्पति अपनी पत्नी नलिनी के नाम जरुर बताई थी , लेकिन अपने नाम प्रापर्टी का जिक्र नहीं किया अपनी पत्नी की प्रापर्टी की कीमत भी सिर्फ 1.55 रूपए की बताई गयी , जबकि ब्रिटेन के प्रापर्टी संबंधी वेबसाईट के अनुसार केम्ब्रिएज की प्रापर्टी की कीमत कम से कम 85 करोड़ रुपए  है | 
ब्रिटेन में 88 एकड़ का सुरिज़ फ़ार्म  नाम का एक फ़ार्म हॉउस खरीदा गया है , इस प्रापर्टी की रजिस्ट्री एक मिलियन पाउंड की हुई है और इस की पेमंत कीर्ती चिदंबरम की एडवेंटेज स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग प्राईवेट लिमिटेड के सिंगापुर वाले खाते से की गयी है | केम्ब्रिएज में ही एक प्रापर्टी केरेस, 29 मीदे हाउस भी खरीदा गया है | 
कीर्ति चिदंबरम ने लंदन, दुबई,दक्षिण अफ्रीका , फीलिपींस , थाईलैंड , सिंगापुर,मलेशिया , श्रीलंका , ब्रिटिश वर्जिनिया आस्लैंड , फ्रांस, अमेरिका , स्विटज़रलैंड , ग्रीस और स्पेन में प्रापर्टी फरीद कर दुनिया भर में एक साम्राज्य खडा कर लिया है | इन में से ज्यादातर प्रापर्टी 2006 से 2014 के बीच में उस समय खरीदी गयी हैं , जब वह यूपीए सरकार में गृह और वित्त मंत्री थे | आयकर विभाग ने दुनिया भर में पी.चिदंबरम और कीर्ति  चिदम्बरम की प्रापर्टी की कीमत तीन बिलियन डालर आंकी है |  जारी  |

आपकी प्रतिक्रिया