कपिल सिब्बल को देनी पडी राममंदिर पर सफाई 

Publsihed: 06.Dec.2017, 23:52

अजय सेतिया / अपना बुधवार को शीर्षक था राहुल के रास्ते की अडचन हैं नेहरूवादी | जिसमें अपन ने अयोध्या मुद्दे पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकीलों का जिक्र किया था | कपिल सिब्बल सुन्नी वक्फ बोर्ड के याचिकाकर्ताओ में से एक के वकील हैं | सिब्बल के साथ दो और कांग्रेसी सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील थे | राजीव धवन और दुष्यंत दवे | " तीनों का तर्क था कि मोदी सरकार कोर्ट के कंधे पर बन्दूक रख कर मंदिर बनाना चाहती है | मोदी ने रामजन्मभूमि मंदिर बनवाने का वादा किया था | वह कोर्ट से फैसला करवा कर मंदिर बनवाना चाहती है | इन तीनों ने दलील दी कि 15 जुलाई 2019 तक सुनवाई स्थगित की जाए | यानी लोकसभा चुनाव के बाद फैसला हो | यानी नेहरूवादी सोमनाथ मंदिर की तरह रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण रोकने को भी सामने आ गए हैं |" अपन ने सवाल उठाया था-" क्या राहुल इन सिब्बलों के रहते कांग्रेस को सही रास्ते पर ला पाएंगे | तीन कांग्रेसी वकीलों की याचिका ने गुजरात में राहुल गांधी के किए कराए पर पानी फेर दिया है | राहुल कांग्रेस को अल्पसंख्यकवाद से निकालने में जुटे हैं | पर नेहरूवादी उन की पीठ में छूरा घोंप रहे हैं | " जब कोर्ट से यह खबर आई थी | तो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया कि राहुल ने ही सिब्बल को हरी झंडी दे कर कोर्ट भेजा है | अब राहुल गांधी को साबित करना होगा कि सिब्बल का स्टेंड कांग्रेस का स्टेंड नहीं | कांग्रेस के प्रवक्ता सुरजेवाला ने जवाब दिया | उनने कहा -"सिब्बल एक वकील हैं , कोर्ट में सिब्बल का बयान उन का निजी नहीं था | वह सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील हैं |" इस तरह कांग्रेस ने सिब्बल के कोर्ट में दिए बयान से पल्ला झाडना चाहा | पर बुधवार को परिस्थितियों ने नया मोड़ ले लिया | सुन्नी वक्फ बोर्ड के मैम्बर हाजी महबूब ने कपिल सिब्बल से असहमति जता दी | सुनों सुन्नी वक्फ बोर्ड के मैम्बर और केस के एक पक्षकार हाजी महबूब ने क्या कहा | उन ने कहा-" हां कपिल सिब्बल हमारे वकील हैं , लेकिन वो एक राजनीतिक दल से भी संबंध रखते हैं | मंगलवार (5 दिसंबर) को सुप्रीम कोर्ट में दिया गया उनका बयान गलत है | हम इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द चाहते हैं | " हाजी महबूब के इस बयान ने अपना कहा सच साबित कर दिया | अपन ने कहा था कि कपिल सिब्बल जैसे नेहरूवादी राहुल गांधी को सही स्टेंड नहीं लेने देंगे |  राहुल गुजरात में मंदिर मंदिर घूम कर कांग्रेस को अल्पसंख्यकवाद से निकालना चाहते हैं | पर नेहरूवादी उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे | हाजी महबूब के बयान से स्पष्ट हुआ कि लोकसभा चुनाव तक सुनवाई टालने का स्टेंड वक्फ बोर्ड का नहीं था | वह स्टेंड सिब्बल का खुद का था | वैसे जज अशोक भूषण ने सिब्बल को उसी समय आईना दिखा दिया था | जस्टिस भूषण ने कहा -" जुलाई में आपो ने खुद तो जनवरी से सुनवाई पर हामी भरी थी |" सिब्बल खुद जल्द सुनवाई से इतने घबराए हुए हैं कि जुलाई में तीन जजों के सामने हामी भरी | पर मंगलवार को कहा पांच या सात जजों की पीठ बननी चाहिए | हाजी महबूब ने सिब्बल की वैसे ही हवा निकाली जैसे केजरीवाल ने अपने वकील राम जेठमलानी की निकाली थी | जेठमलानी ने केजरीवाल की वकालत करते हुए कोर्ट में अरुण जेटली को गालियाँ निकाली थी | जेटली ने केजरीवाल पर एक और केस ठोक दिया | तो केजरीवाल मुकर गए थे कि राम जेठमलानी ने उन की तरफ से गालिया निकाली थीं | इस पर जेठमलानी ने केजरीवाल को धूर्त बताते हुए उन की वकालत छोड़ दी थी | सिब्बल के मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड उन के बचाव में सुधार करता | या सिब्बल खुद कुछ सफाई दे पाते | नरेंद्र मोदी ने मुद्दा लपक लिया | नरेंद्र मोदी ने गुजरात में एक चुनावी रैली में कपिल सिब्बल के बहाने राहुल पर निशाना साधा | उन ने कहा कि कांग्रेस कपिल सिब्बल के माध्यम से राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में बाधा डलवा रहा है | मोदी ने कहा _" कांग्रेस के सांसद कपिल सिब्बल ने मुस्लिम पक्ष की ओर से सुप्रीमकोर्ट में पेश हुए | उन ने बाबरी मुद्दे का लोकसभा चुनाव तक हल निकालने का विरोध किया है |" जब तक सिब्बल अपने बचाव का इंतजाम करते तब तक मोदी मुद्दा ले उड़े थे | पर शाम होते होते चौतरफा बचाव हुआ | पहले तो सिब्बल खुद सामने आ कर बोले -" हमारे प्रधानमंत्री बिना जानकारी कुछ भी बोल देते हैं | उन ने कहा कि मैं सुन्नी वक्फ बोर्ड का वकील हूँ | मैं सुन्नी वक्फ बोर्ड का कभी वकील नहीं रहा | " झूठ कौन बोल रहा है, अपन नहीं जानते | पर मोदी ने सिब्बल को सुन्नी वक्फ बोर्ड का वकील नहीं कहा था | उन ने मुस्लिम पक्ष का वकील कहा था | वैसे सिब्बल का यह बयान हाजी महबूब के बयान के भी उल्ट है | जिन ने सुबह ही कहा था कि सिब्बल उन के वकील हैं | बचाव का दूसरा बंदोबस्त यह हुआ कि बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के चीफ बोले | बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के चीफ जफरयाब जिलानी ने सिब्बल का बचाव किया | मजे की बात यह रही कि जलानी ने भी कहा कि वह हमारे वकील हैं | जिलानी बोले-" किसी ने हाजी महबूब के मुहं पर माइक रखवा कर बुलवा लिया | जबकि हमने कपिल सिब्बल को कहा था कि चुनाव तक सुनवाई टलवाने की दलील दें | वैसे जाते जाते बताते जाएं कि मोदी के बयान ने कांग्रेस में खलबली मचा दी | सिब्बल की क्लास लगी है || मंगलवार को जिस सिब्बल ने कोर्ट में कहा था -" सवाल यह है कि क्या सेक्यूलर देश में मस्जिद तोडी जा सकती है | " उसी सिब्बल ने बुधवार को कहा-" हमारी आस्था तो भगवान में है | जब भगवान चाहेंगे तभी राम मंदिर बनेगा | हमारी मोदी पर आस्था नहीं है | न मोदी के कहने पर राम मंदिर बनेगा | मंदिर तो तब बनेगा, जब भगवान चाहेंगे | और मामला कोर्ट में है |" 

आपकी प्रतिक्रिया