वर्ल्ड कप मोदी ने जीता या इमरान ने 

Publsihed: 30.Sep.2019, 00:48

अजय सेतिया / दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने अमेरिका से लौटे प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का हवाई अड्डे पर शान-ओ-शौकत से स्वागत किया , जैसे मोदी विश्व विजय हासिल कर के आए हों | इस के देखा देखी इमरान खान ने भी इस्लामाबाद पहुंचने पर अपना हू-ब-हू वैसा ही स्वागत करवाया | हवाई जहाज से उतरते ही इमरान खान को भी वैसे ही पटका पहनाया गया , जैसा जेपी नड्डा ने मोदी को पहनाया था | बस फर्क सिर्फ भीड़ का था , मोदी के स्वागत में भीड़ थोड़ी ज्यादा थी , शायद इस का कारण दिल्ली विधान सभा के चुनाव नजदीक होना है | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जिस तरह अखबारों टेलीविजनों पर अपने विज्ञापनों की भरमार कर दी है ,उससे भाजपा को समय से पहले विधानसभा चुनाव का अंदेशा है | वैसे कुछ लोगों का तो यह भी मानना है कि स्वागत कूटनीतिक सफलता के लिए नहीं , बल्कि राजनीतिक कारणों से हुआ | इस का एक कारण प्रदेश zका एक ग्रुप मनोज तिवारी को हटवाना चाहता है , जबकि पार्टी संविधान एक और टर्म की इजाजत देता है | इस लिए मनोज तिवारी ने मोदी को अपनी संगठनात्मक क्षमता का परिचय देने के लिए स्वागत आयोजित किया | 
दूसरी तरफ कांग्रेस मोदी के स्वागत को ले कर हैरान है , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आंनंद शर्मा ने कहा कि मोदी ने ऐसी तो कोई उपलब्धि हासिल नहीं की कि जिस पर भाजपा जश्न मना रही है | हालांकि संयुक्त राष्ट्र में मोदी के भाषण से कांग्रेस संतुष्ट है , वह इस के अलावा कुछ कर भी नहीं सकती थी , महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के कारण कांग्रेस 370 हटाने के मुद्दे को तूल नहीं देना चाहती | हवा के बदले रूख को कांग्रेस ने कबूल कर लिया है | गुलामनबी आज़ाद पहले ही कह चुके हैं कि संसद से पास हो जाने के बाद अब कांग्रेस को कुछ नहीं कहना | कांग्रेस इमरान खान वाला स्टेंड ले कर खुद को कटघरे में खड़ा नहीं करना चाहती | कांग्रेस 370 , गांधी की हत्या में आरएसएस का हाथ , मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात के दंगों पर जो कुछ कहती रही है , वही इमरान खान का भाषण था | इमरान खान का भाषण भारत विरोधी कम भाजपा और आरएसएस विरोधी ज्यादा था, ऐसे लग रहा था जैसे कांग्रेस के किसी नेता का लिखा हुआ पढ़ रहे हों | इस लिए कांग्रेस ने बड़ी चतुराई से मोदी के संयुक्त राष्ट्र में दिए भाषण की तो तारीफ़ की , लेकिन अमेरिकी मार्केट में भारतीय उत्पादों के निर्यात और एच-1 वीजा को लेकर मोदी ट्रम्प मुलाक़ात को पूरी तरफ विफल बताया | इस की एक वजह मोदी का रिपब्लिकन उम्मीन्द्वार ट्रम्प का समर्थन करना भी है , जिस की आलोचना कांग्रेस ने पहले ही कर दी थी | 
इमरान खान का भी इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर  हू-ब-हू वैसा ही स्वागत हुआ , जैसा मोदी का दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर हुआ | पाकिस्तान के राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि संयुक्त राष्ट्र में इमरान खान ने कश्मीर मसला पहले के प्रधानमंत्रियों के मुकाबले बेहतर तरीके से उठाया | उन्होंने कश्मीर का एम्बेसडर बनने का जो वादा किया था , उसे बाखूबी निभाया | पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री कश्मीर का मसला तो हर साल उठाते रहे हैं , लेकिन संयुक्त राष्ट्र में आरएसएस के खिलाफ कोई पहली बार बोला है | पाकिस्तान में इमरान खान की इस लिए ज्यादा तारीफ़ की जा रही है कि लम्बे समय के बाद किसी मुस्लिम प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से इस्लाम और मुसलमान की आवाज उठाई | पाकिस्तानियों के इस जज्बे को समझते हुए उन्होंने भी अपने भाषण में कह दिया कि जिन उसूलों पर मदीना की रियासत खडी हुई थी, उन्हीं उसूलों पर वह पाकिस्तान का निर्माण करेंगे | अपने स्वागत से अभिभूत इमरान ने अपने भाषण में कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह वर्ल्ड कप जीत कर आए हैं | भाजपा मानती है कि शान्ति का संदेश दे कर मोदी वर्ल्ड कप जीत कर आए हैं ,और पाकिस्तान मानता है कि खून के आख़िरी कतरे तक लड़ने की धमकी देकर वर्ल्ड कप इमरान जीत कर आए हैं | 
 

आपकी प्रतिक्रिया