सोशल मीडिया युग में पतली गली नहीं होती

Publsihed: 15.Sep.2020, 19:55

अजय सेतिया फ़िल्मी दुनिया के नशैडियों को बचाने के लिए वामपंथी लाईन वाले अनुराग कश्यप, जावेद अख्तर , फरहान अख्तर, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर , नसीरुद्दीन शाह , विद्या बालन, सोनम कपूर, दिया मिर्जा, करीना खान नाकाफी थे क्या, कि अमिताभ बच्चन का परिवार भी सामने आ गया है | सुशांत सिंह राजपूत की हत्या में आरोपी नम्बर एक रिया चक्रवर्ती पर नशे के व्यापार का फंदा फसने के बाद से फ़िल्मी दुनिया में सन्नाटा है , क्योंकि रिया उन सभी का राज़ खोलेगी , जो जो नशा करते हैं , क्योंकि रिया और उस का भाई शौविक नशा सप्लाई करने के धंधे में संलिप्त पाया जा रहा है |

पहले अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा रिया चक्रवर्ती के बचाव में सामने आई तो अब उन की पत्नी जया बच्चन सामने आ गई हैं | आश्चर्य यह है कि जया बच्चन ने फ़िल्मी दुनिया के नशैडियों को बचाने के लिए संसद के मंच का दुरूपयोग किया | हुआ यह कि सोमवार को जब संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ तो फ़िल्मी पृष्ठभूमि वाले भाजपा सांसद रवि किशन ने फ़िल्मी दुनिया में चल रहे नशे पर लोकसभा में खुल कर बोला | उन्होंने कहा था, ड्रग्स की तस्करी और युवाओं की ओर से इसका सेवन देश के सामने चुनौती बनकर सामने आया है | युवाओं को भटकाने के लिए चीन और पाकिस्तान साजिश के तहत पंजाब और नेपाल के जरिए यह ड्रग्स पूरे देश में फैलाता है | ड्रग्स की लत का शिकार बॉलीवुड भी है | रिया चक्रवर्ती को तीन दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार करने वाले नारकोटिक्स नियन्त्रण ब्यूरो की तारीफ़ करते हुए रवि किशन ने कहा कि वह बहुत अच्छा काम कर रहा है | मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करुंगा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाए ताकि पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके |

अब बताईए कि रवि किशन ने इस में क्या गलत कहा था , कि जया बच्चन भडक गई | क्या पाकिस्तान का नाम लेना ही फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को नागवार गुजरता है | शून्य काल में बिना रवि किशन का नाम लिए उन्हें बुरा भला कहते हुए 72 वर्षीय जया ने कहा-“ "कुछ लोगों की वजह से, आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते | मुझे कल बहुत बुरा लगा जब लोकसभा के एक सदस्य, जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला | वे लोग, जिन्‍होंने फिल्‍म इंडस्‍ट्री से नाम बनाया, शोहरत हासिल की, वे ही इसे 'गटर' बता रहे हैं | मैं इससे पूरी तरह असहमत हूं | “ यहाँ तक तो बात ठीक थी , आप को सहमत असहमत होने का अधिकार है , लेकिन जो उन्होंने अंत में कहा वह रवि किशन के साथ साथ कंगना रनौत से भी सीधी राजनीतिक जंग का एलान था , जिस ने फिल्म इंडस्ट्री के ड्रग माफिया की ओर से खुद शोषण का शिकार होने का खुलासा कर के फ़िल्म इंडस्ट्री में चल रही नशाखोरी पर हमला बोला है | जया बच्चन ने सदन में कहा-“जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं |"

जिस ठाकरे परिवार की दहलीज पर सभी बड़े फ़िल्मी सितारे नाक रगड़ते रहे हैं , उस परिवार को चुनौती देने वाली कंगना रनौत कैसे चुप रह सकती थीं | कंगना ने तुरंत ट्विट कर के जया को ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए कहा-“ जया जी , अगर मेरी जगह पर आप की बेटी श्वेता बच्चन होती , उन्हें ड्रग दिए जाते , टीन एज के दौरान शोषण किया जाता तो क्या फिर भी आप यही कहती ? अगर अभिषेक लगातार सोशन और बुलिंग किए जाने की शिकायत करते और किसी दिन फांसी से लटके मिलते तो क्या फिर भी आप यही कहती | हमारे लिए दया दिखाईए |” अब कटघरे में जया बच्चन है , जया के स्टेंड से दुखी लोगों ने सीधे उन के घर पर हमला बोलना शुरू कर दिया है | सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने लिखा है कि क्या अमिताभ बच्चन भी नशा करते हैं | श्वेता बच्चन तो रिया की गिरफ्तारी वाले दिन से ही सोशल मीडिया में निशाने पर हैं , उन्होंने रिया के समर्थन में ट्विटर पर बयान दिया था , उसी दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ , जिस में अनेक फ़िल्मी हस्तियाँ किसी एक जगह पर नशे में धुत हैं और उन में श्वेता बच्चन भी शामिल थी | सोशल मीडिया के युग में आप कुछ भी कह कर पतली गली से निकल नहीं सकते | 

 

आपकी प्रतिक्रिया