अजय सेतिया /पाकिस्तान में शिया सुन्नी लड़ाई का एक और मंजर देखने को मिला , जब अलगाववादी खैबर पख्तूनखवा की राजधानी पेशावर की शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के समय एक आत्मघाती हमला हुआ | शुक्रवार 4 मार्च को दोपहर की नमाज अदा करते समय हुए इस हमले में 60 से ज्यादा शिया मुस्लिम नमाजी मारे गए | दो सौ से ज्यादा जख्मी हुए हैं, जिनमें से दर्जनों गंभीर हालत में है | यानी मरने वालों की तादाद 100 तक पहुंच सकती है | बाद में जारी सीसीटीवी में दिखाया गया काली कमीज और काली सलवार पहने एक व्यक्ति हाथ में बंदूक लिए मस्जिद में दाखिल हुआ | सब से पहले उस ने गेट पर खड़े दो पुलिस कर्मियों को गोली मारी , जिन में से एक मौके पर ही मर गया | इस के बाद आतंकी ने मस्जिद के अंदर घुस कर खुद को बम के साथ उड़ा दिया | बम पांच किलोग्राम वजन का था | पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने और सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बिना भारत का नाम लिए कहा कि इस घटना में विदेशी हाथ है | सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि पेशावर की घटना एक ''बड़ी अंतर्राष्ट्रीय साजिश'' का हिस्सा है | पाकिस्तान ने पहले भी उन के मंसूबे पूरे नहीं होने दिए और अल्लाह ताला की इच्छा से वे अब भी विफल रहेंगे | जब पाकिस्तानी अंतर्राष्ट्रीय साजिश कहते हैं , तो उन के दिमाग में सिर्फ भारत होता | इस से ज्यादा बड़ी सोच है ही नहीं उनकी |
खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक मोअज्जम जाह अंसारी ने कहा कि मस्जिद पर तैनात एक पुलिस कर्मी मारा गया है , जबकि दूसरा जख्मी है | इस से पहले पेशावर के एसएसपी बता चुके थे कि दोनों पुलिसकर्मी मारे गए | उनके मुताबिक़ तो हमलावर भी दो थे , जिनमें से एक दरवाजे पर ही पुलिसकर्मी ने मार दिया था | लेकिन सीसीटीवी ने उस की पुष्टि नहीं की | हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली | जबकि इस पहले जितने भी बम धमाके हुए उस की जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन आर्मी लेती रही है , जो ब्ल्लूचिस्तान को पाकिस्तान से आज़ाद करवाने के लिए लम्बे समय से हथियारबंद संघर्ष कर रही है | कुछ हमलों की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने भी ली है , जो पख्तूनख्वा को पाकिस्तान से आज़ाद करवाना चाहती है | पाकिस्तान पहले से भारत पर आरोप लगाता रहा है कि बलूचिस्तान आन्दोलन के पीछे भारत का हाथ है | पेशावर में हुए भयानक बम धमाके के बाद भी पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने यही आरोप लगाया है | इस से एक दिन पहले भी शेख रशीद ने आरोप लगाया था कि भारत की पनडूबी पाकिस्तान के समुद्री इलाके में देखी गई है , भारत को कई बार चेतावनी दी गई है , अगर भारत ने यह बंद नहीं किया तो भारत को खामियाजा भुगतना पड़ेगा | शायद पाकिस्तान को यह डर सता रहा है कि मोदी की रहनुमाई में भारत कभी भी पीओके को मुक्त करवाने के लिए हमला कर सकता है |
शुक्रवार के बम धमाके का दूसरा पहलू भी है | हालांकि बम धमाका पाकिस्तान की राजधानी रावलपिंडी से 200 किलोमीटर दूर पेशावर में हुआ है | लेकिन 24 साल बाद पाकिस्तान आई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का दौरा खतरे में पड गया है | आस्ट्रेलियाई टींम 24 साल बाद तीन टेस्ट मैच खेलने के लिए पाकिस्तान आई हुई है | शुक्रवार को जब रावलपिन्डी में पहले टेस्ट के पहले दिन का मैच हो रहा था तभी पेशावर में बम धमाका हो गया | 2009 में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था | हालांकि पिछले कुछ वर्षों में कुछ देशों ने पाकिस्तान के दौरे शुरू किए हैं , लेकिन पिछले साल ही न्यूजीलैंड और ब्रिटिश टीम ने सुरक्षा कारणों से ही पाकिस्तान का दौरा रद्द किया था | पाकिस्तान ने तब क्रिकेट टीमों का दौरा रद्द होने का ठीकरा भी भारत के सिर फोड़ा था | लेकिन इस साल ऑस्ट्रेलियाई टीम हिम्मत कर के पाकिस्तान आई है | जबकि इस आतंकी हमले के बाद दौरा रद्द कर के वापिस जा सकती है
आपकी प्रतिक्रिया