अजय सेतिया / मनीषा की हत्या के आरोपी संदीप सिंह ने हाथरस पुलिस को अलीगढ़ जेल से भेजी अपनी चिट्ठी में लिखा है कि –“ मैं और मनीषा दोस्त थे और फोन पर बात करने के अलावा कभी कभी मिलते भी थे | उस के परिवार को उनकी दोस्ती पसंद नहीं थी | घटना वाले दिन, मैं उससे खेतों में मिलने गया था, जहां उसकी मां और भाई भी थे | उसने मुझसे घर जाने को कहा तो मैं वापस चला आया | और जानवरों को चारा खिलाने लगा | “ उसने आगे लिखा है, “ मुझे बाद में गांव वालों से पता चला कि उसकी मां और भाई ने हमारी दोस्ती की वजह से उसकी पिटाई की और उसे बुरी तरह घायल कर दिया है | मैंने कभी उसे मारा नहीं था, न ही उसके साथ कुछ गलत किया था | उसके परिवार ने मुझे और तीन अन्य पर आरोप लगाकर हमें जेल भिजवा दिया | हम सभी निर्दोष हैं | हमारा आग्रह है कि इसकी जांच की जाए और हमें न्याय दिलाया जाए |”
अलीगढ़ जेल के सीनियर सुपरिटेंडेंट आलोक सिंह ने यह नियमानुसार यह चिठ्ठी हाथरस के एसपी को भेजी है | अब अगला आरोप यह आएगा कि जेल का सुपरिटेंडेंट भी ठाकुर है , इस लिए उस ने चारों ठाकुर आरोपियों से यह चिठ्ठी लिखवाई है | लेकिन संदीप सिंह औ…
और पढ़ें →