अजय सेतिया / रिया चक्रवर्ती का बचाव करने वाले कुछ न्यूज चेनलों ने पिछले दिनों खबर ब्रेक की थी कि सीबीआई इस नतीजे पर पहुंच गई है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या नहीं की गई | एक खबर यह भी प्रसारित की गई कि सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में जांच पूरी कर ली है | इन दोनों खबरों का खंडन करते हुए सीबीआई की तरफ से बाकायदा खंडन जारी हुआ , जिस में कहा गया था कि जांच अभी जारी है | यानी जांच पूरी नही हुई थी और जब जांच पूरी नहीं हुई तो नतीजे पर पहुंचने का सवाल भी कैसे पैदा होता है |
अपन जानते हैं कि स्रोत हमेशा पूरी तरह सही नहीं होते | कभी कभी स्रोत खबरें प्लांट भी करते हैं , कई बार खबरें प्लांट करने का भी जांच एजेंसियों को असलियत तक पहुंचने का रास्ता मिलता है | राजनीति में तो अक्सर खबरें प्लांट होती रहती हैं | पर सवाल यह है कि क्या सीबीआई से ही रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दिलवाने के लिए चेनलों को खबरें लीक की गईं थीं कि उन की हत्या नहीं हुई | इस तरह की खबरें प्रतिक्रिया देखने के लिए भी प्लांट की जाती हैं | पता चलता है कि इस खबर से किस किस ने राहत की सांस ली है , फिर उस की…
और पढ़ें →