अजय सेतिया / प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय स्वय: सेवक संघ के सालाना कार्यक्रम में जा कर कांग्रेस और सोनिया गांधी को जितना परेशानी में नहीं डाला था , उस से ज्यादा उन के देहांत के बाद छप रही उन के संस्मरणों पर आधारित पुस्तक “ दि प्रेजीडेन्शियल इयर्स “ ने डाल दिया है | रूपा प्रकाशन से छप रही पुस्तक अगले महीने बाज़ार में आने वाली है , जैसा कि आमतौर पर होता है , पुस्तक के प्रकाशक ने कुछ अंश जारी कर के सोनिया गांधी को शर्मसार कर दिया है, क्योंकि पुस्तक में प्रणब मुखर्जी ने मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने पर सवाल उठाए हैं और 2014 में कांग्रेस की हार के लिए सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को जिम्मेदार ठहराया है | उन्होंने यहाँ तक लिखा है कि मनमोहन सिंह सरकार चलाने की बजाए सरकार बचाने में लगे रहते थे , 2012 में उन के राष्ट्रपति बनने के बाद तो सरकार का राजनीतिक दृष्टिकोण ही खत्म हो गया था |
अपन सब जानते हैं कि सोनिया गांधी यूपीए की नेता चुनी गई थी , और वह राष्ट्रपति भवन में सरकार बनाने का दावा पेश करने गई थीं , वहां से लौट कर उन्होंने दस जनपथ पर बैठक बुलाई थी | अपन उस समय खबर हासिल…
और पढ़ें →