आखिर पाक ने मान लिया हाफिज़ सईद आतंकवादी है
लाहौर: आखिर पाकिस्तान सरकार ने मान लिया है कि हाफिज़ सईद एक आतंकवादी है | आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने ज्यूडीशियल रिव्यू बोर्ड के सामने उसकी नज़रबंदी को सही ठहराते हुए ये बात कही है | पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने बोर्ड के सामने कहा कि हाफिज़ सईद और उसके चार साथी जेहाद के नाम पर आतंकवाद फैला रहे हैं |