मानसून के लिए मेघराज की पूजा करते हैं गोवावासी
ध्रुव रौतेला / गोवा ।अरब सागर से सटे छोटे लेकिन सुंदर गोवा प्रदेश में बसंत की धूम मची है। कोंकणी भाषी गोवा के हिंदुओं की मान्यता है की बसंत ऋतु में शिगमो पर्व में पूजा से उनके कुल देवता प्रसन्न होते हैं । इस त्योहार में प्रकृति रूपी आराध्य देवता से प्रार्थना की जाती है की आगामी गर्मी का मौसम ठीक हो और उसके तुरंत बाद आने वाला मॉनसून यहाँ के किसानों के लिए उनकी खेती की पैदावार के लिए शुभ हो और गोवावासी फलें फूलें । पन्द्रह दिन तक चलने वाले शिगमो पर्व की इस समय गोवा में की धूम है ।