चीन-पाक इकनामिक कोरिडोर पर अब भारत से बात करेगा चीन
नई दिल्ली। चीन पाकिस्तान इकॉनोमिक कोरिडोर पर भारत के विरोध का असर अब चीन पर होता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि भारत के दबाव के आगे झुकते हुए चीन ने सोमवार को कहा कि सीपेक भारत की संप्रभुता पर असर नहीं डालेगा।
नाम बदला जा सकता है CPEC का
बता दें कि चीन के भारत में राजदूत लुओ झाओहुई ने सोमवार को कहा कि चीन, भारत के विरोध को देखते हुए सीपेक का नाम भी बदलने पर विचार कर सकता है। चीनी राजदूत ने कहा कि चीन का भारत-पाकिस्तान विवाद में दखल देने का कोई इरादा नहीं है। चीन ने कहा कि वह भारत की संप्रभुता का सम्मान करता है।