Diplomacy

Analysis of National and International Political Scenario

चीन-पाक इकनामिक कोरिडोर पर अब भारत से बात करेगा चीन

Publsihed: 08.May.2017, 16:41

नई दिल्ली। चीन पाकिस्तान इकॉनोमिक कोरिडोर पर भारत के विरोध का असर अब चीन पर होता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि भारत के दबाव के आगे झुकते हुए चीन ने सोमवार को कहा कि सीपेक भारत की संप्रभुता पर असर नहीं डालेगा।

नाम बदला जा सकता है CPEC का

बता दें कि चीन के भारत में राजदूत लुओ झाओहुई ने सोमवार को कहा कि चीन, भारत के विरोध को देखते हुए सीपेक का नाम भी बदलने पर विचार कर सकता है। चीनी राजदूत ने कहा कि चीन का भारत-पाकिस्तान विवाद में दखल देने का कोई इरादा नहीं है। चीन ने कहा कि वह भारत की संप्रभुता का सम्मान करता है।

अमेरिका कुलभूषण जाधव मुद्दे पर देगा भारत का साथ

Publsihed: 18.Apr.2017, 12:08

नई दिल्ली। अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एचआर मैकमास्टर ने दिल्ली में अपने समकक्ष अजीत डोभाल से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों के बीच करीब 2 घंटे तक बातचीत का दौर चला। खबरों की गर मानें तो दोनों की इस बातचीत में आतंकवाद पर भी चर्चा हुई। इतना ही नहीं, अमेरिका क्षेत्रीय सुरक्षा पर भारत का साथ देने को तैयार हो गया है।

अब ब्रिटेन ने कहा गिलगित बाल्टिस्तान भारत का

Publsihed: 25.Mar.2017, 23:36

नई दिल्ली। मोदी सरकार बनने के बाद भारत को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है | बंटवारे के समय जम्मू कश्मीर के हिस्से गिलगित और बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान ने कब्जा कर लिया था | अब ब्रिटेन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि गिलगित और बाल्टिस्तान भारत के हिस्से हैं |

ब्रिटिश संसद ने पाकिस्तान को जोरदार झटका देते हुए भारत का समर्थन किया है। ब्रिटिश संसद ने एक प्रस्ताव पारित कर गिलगित बाल्टिस्तान को पाकिस्तान द्वारा अपना पांचवा प्रांत घोषित करने की निंदा की है और इसे भारत का हिस्सा माना है।

क्या थी पाकिस्तान की योजना

भारत की ब्लूचिस्तान नीति से भयभीत चीन-पाक की पेशकश

Publsihed: 23.Dec.2016, 15:57

ब्लूचिस्तान पर भारत के बदले तेवरो से भयभीत चीन और पाकिस्तान चाहते हैं कि भारत भी चीन-पाकिस्तान आर्थिक कारिडोर का हिस्सा बन जाए. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाईम्स ने आज एक लेख में कहा है कि भारत को पाकिस्तानी आर्मी जनरल के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेना चाहिए कि वह पाक-चीन कारिडोर प्रोजेक्ट का हिस्सा बन जाए.

अफ्गानिस्तान में आतंकवाद के लिए पाक पर बरसे मोदी

Publsihed: 04.Dec.2016, 12:27

अमृतसर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हार्ट ऑफ एशिया के छठे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बिना पाकिस्तान का नाम लिए, उस परअफ्गानिस्तान में आतंकवाद और अस्थिरता का आरोप लगाया.पीएम ने कहा, आतंकवाद, बाहर से भड़काई गई अस्थिरता अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. हमें न सिर्फ आतंकवाद, बल्कि उनके खिलाफ भी ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता है जो आतंकवादियों का समर्थन करते हैं, उन्हें शरण, प्रशिक्षण तथा वित्तीय मदद देते हैं.

सिंधू जल समझौता क्या भारत बर्बाद पानी का लाभ ले पाएगा

Publsihed: 29.Nov.2016, 08:53

सिंधु जल संधि को दो देशों के बीच जल विवाद पर एक सफल अंतरराष्ट्रीय उदाहरण बताया जाता है.

56 साल पहले भारत और पाकिस्तान ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

दोनो देशों के बीच दो युद्धों और एक सीमित युद्ध कारगिल और हज़ारों दिक्क़तों के बावजूद ये संधि कायम है. विरोध के स्वर उठते रहे लेकिन संधि पर असर नहीं पड़ा.

उड़ी चरमपंथी हमले में 18 भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बाद एक बार फिर कयास लग रहे हैं कि क्या भारत, सिंधु जल समझौता रद्द कर सकता है?

एनएसजी बैठक से पहले जापान से हुआ परमाणु करार

Publsihed: 12.Nov.2016, 00:14

नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच वार्ता के बाद भारत और जापान ने असैन्य परमाणु ऊर्जा को लेकर एक ऐतिहासिक करार पर मुहर लगाई है. इस करार से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा और आर्थिक संबंधों में गति लाने और अमेरिका स्थित कंपनियों को भी भारत में परमाणु संयंत्र लगाने में सहायता मिलेगी.

मोदी पहुंचे जापान,परमाणु करार के आसार

Publsihed: 10.Nov.2016, 21:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान पहुंचने पर जापानी भाषा में ट्वीट किया. उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी की इस यात्रा से भारत और जापान के बीच परमाणु करार पर हस्ताक्षर हो जाएगा. इसके साथ ही निवेश, व्यापार और सुरक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है.

पर्रिकर ने "नो फर्स्ट यूज" पोलिसी पर उठाया सवाल

Publsihed: 10.Nov.2016, 20:25

भारत की "नो फर्स्ट यूज" न्यूक्लियर पालिसी पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उठाया सवाल है.उन्होने कहा कि हम पहले इस्तेमाल नहीं करेंगे की पालिसी नहीं होनी चाहिए थी. इस की जगह पर होना चाहिए था कि हम एक जिम्मेदार देश हैं और गैरजिम्मेदारी पूर्ण इस्तेमाल नहीं करेंगे. परमाणु बम का पहले इस्तेमाल नही करने की न्यूकलियर पालिसी अटल बिहारी वाजपेयी ने 1998 में परमाणु बम बनाने का एलान करने के तुरंत बाद घोषित की थी. उन्होने कहा कि इस का मतलब है आप पहले अम पर परमाणु बम फैंक दो, फिर हम फैंकेगे.

पाक ने हमारे आठ कूटनीतिज्ञो पर लगाए आरोप

Publsihed: 03.Nov.2016, 16:25

पाकिस्तान ने दिल्ली स्ठित अपने उच्चायोग से छह अधिकारियो को पाकिस्तान वापिस बुलाए जाने के बाद इस्लामाबाद स्ठित भारतीय उच्चायोग में तैनात आठ अधिकारियो प[अर गम्भीर किस्म के आरोप लगाए हैं, जिस से उन की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है. भारत उन्हे वापिस बुलाने पर शीघ्र ही निर्णय लेगा. भारत ने पाकिस्तान के आरोपो को तो खारिज़ किया ही पाक की इस हरकत पर कडी आपत्ति जताई है, जिस से भारतीय अधिकारियो की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है.