Crime

जेल से छूटते ही गुंडागर्दी पर उतरा राकी यादव

Publsihed: 21.Oct.2016, 22:52

पटना. बिहार के गया में आदित्य हत्याकांड का आरोपी रॉकी यादव शुक्रवार को जमानत पर जेल से रिहा हो गया है. रिहा होते ही रॉकी और उसके समर्थकों ने पत्रकारों के साथ हाथापाई भी कर ली. जेल से निकलते वक्त रॉकी वहां खड़े पत्रकारों को धक्का देते हुए आगे बढ़ गया, साथ में उसके समर्थकों ने भी धक्का मुक्की की.गया रोडरेज केस में रॉकी को पटना हाईकोर्ट ने बुधवार की शाम को ही जमानत दे दी थी, जिसके बाद उसे शुक्रवार की शाम को रिहा किया गया.

भारत के डेबिट कार्डो पर चीन का हमला

Publsihed: 21.Oct.2016, 13:39

नई दिल्ली। अभी हाल ही में उत्तराखंड से एक खबर आई थी कि किस तरह एक व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के संदर्भ में बैंक से पैसे निकालने गया तो उस के बैंक अकाऊंट से 6 लाख रुपए गायब थे. वित्त मंत्री अरुण जेतली ने इस बात की पुष्टि की है बारत के बाहर से बारतीय खातो से बडे पैमाने में पैसे निकाले गए हैं. उन्होने कहा कि सरकार इस मामले को देख रही है. 

This Dalit boy was bitten everyday

Publsihed: 18.Oct.2016, 21:33

मुज़फ्फरपुर ( बिहार ) के केंद्रीय विद्ध्यालय के जिस छात्र की पिटाई का वीडिया वायरल हुआ था, उस छात्र ने एनडीटीवी के साथ बात की है, उस बातचीत को जस का तस यहाँ दिया जा रहा है. 

   

"मेरी उम्र 16 वर्ष है और मैं बिहार मे मुजफ्फरपुर के एक सरकारी स्कूल का छात्र हूँ. पिछले कुछ दिनो से हर कोई जानना चाहता है कि मुझे इतनी बेरहमी से क्यो मारा गया और मैं इतना लम्बा समय चुप क्यो रहा.

प्रवर्तन विभाग को गच्चा देकर मोईन कुरैशी गायब

Publsihed: 15.Oct.2016, 21:07

विवादों के लिए चर्चित दिल्ली के मांस निर्यातक मोइन कुरैशी को आज दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया, लेकिन वह प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को गच्चा दे कर दुबई भाग गए. प्रवर्तन निदेशालय ने मनी-लांड्रिंग के एक मामले में कुरैशी की तलाश का नोटिस जारी कर रखा था और उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गयी थी, अधिकारियों ने बताया कि कुरैशी सुबह दुबई जाने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे थे।