नोटो की कमी नहीं, और बैंक ने थमा दिए 20000 के सिक्के

Publsihed: 19.Nov.2016, 20:55

वित्त मंत्री दावा करते हैं कि नोटो की कमी नहीं है, पर नोटबंदी के फैसले के 11 दिन बाद भी बैंक और ATM पर लाइनें कम नहीं हुईं. कुछ लोग जहां 2000 का नोट के छुट्टे के चक्कर में परेशान हैं, वहीं दिल्ली के जसोला के रहने वाले इम्तियाज के साथ इसका उल्टा ही हो गया. इम्तियाज बैंक के बाहर चार घंटे लाइन में लगा और बैंक ने 20 हजार रुपए के 10-10 के सिक्के दे दिए. यानी 10 के सिक्कों में 20 हजार रुपए.

 

ANI ✔ @ANI_news

Delhi: Man receives Rs 20000 in form of 10 rupee coins from a bank due to lack of higher denomination currency notes pic.twitter.com/iuIov0eele

 Follow

ANI ✔@ANI_news

Manager offered me 10 rupee coins after they ran out of cash. I agreed to take coins rather than standing in long queues again: Imtiaz Alam pic.twitter.com/TvH1NIaeXP

12:27 PM - 19 Nov 2016

View image on Twitterइम्तियाज आलम ने इस चक्कर में बैंक मैनेजर से बात की तो मैनेजर ने उनसे कैश खत्म होने की बात कही थी. मैनेजर ने कहा कि यदि वह पैसा लेना चाहते हैं तो बैंक के पास केवल 10 रुपए के सिक्के ही मौजूद हैं.इसके बाद इम्तियाज ने बैंक मैनेजर के ऑफर स्वीकार कर लियाऔर बैंक से बीस हजार रुपए की कीमत के दस रुपए के सिक्के ले लिए और कंधे पर लादकर घर ले गए. वहीं अगर वजन के हिसाब से देखें तो इन सिक्कों का वजन करीब साढ़े पंद्रह किलो है.            ( ANI से साभार )

आपकी प्रतिक्रिया