ट्रम्प की उत्तरी कोरिया को तबाह करने की धमकी

Publsihed: 19.Sep.2017, 21:57

न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने धमकी दी है कि अमेरिका उतरी कोरिया को पूरी तरह बरबाद कर सकता है| यह बात उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए कही | उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र पीस, सावरिंटी, सिक्यूरिटी और प्रॉस्पेरिटी के चार पिलर पर टिका है | उन्होंने कहा कि यूएन की सफलता उसके सदस्यों की आजादी है | 

उन्होंने कहा कि यूएन के सदस्यों की संप्रभुता बनी रहे | सदस्य देशों में एक दूसरे का सम्मान बना रहे यह जरूरी है | उन्होंने कहा कि अमेरिका में हम अपने जीने के तरीके को दूसरे पर नहीं थोपते | उन्होंने कहा कि अमेरिका के संविधान के 230 साल होने वाले हैं | उन्होंने कहा कि वी द पीपल... अमेरिकी संविधान के सबसे खूबसूरत शब्द हैं |

 उन्होंने कहा कि रॉकेट मैन (किम जॉन्ग उन) वह अपने और अपनी सत्ता के लिए सुसाइड मिशन पर है. उन्होंने यूएन के सदस्यों से आग्रह किया कि वह एकजुट होकर किम सरकार अलग थलग कर दें ताकि उसका विरोधी रवैया बदले |

उन्होंने कहा कि यहां के लोग संप्रभुता में यकीन करते हैं. सरकार की पहली प्राथमिकता अपने लोगों के प्रति है. उन्होंने कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति होने के नाते मेरा दायित्व है कि मैं अमेरिकीलोगों के अधिकारों और हितों की रक्षा करूं. यहीं काम सभी राष्ट्राध्यक्षों का है. उन्होंने कहा कि अमेरिका पूरी दुनिया और खासतौर पर अपने सहयोगियों के लिए अच्छा दोस्त साबित होगा. उन्होंने कहा कि हमारे लोगों ने अपनी आजादी और कई और देशों के लोगों की आजादी के लिए अपने जानें दी हैं |

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान परमाणु समझौते की आज आलोचना करते हुए इसे ‘शर्मिंदा करने वाला’ बताया. इस तरह उन्होंने संकेत दिए कि वह या तो इस ऐतिहासिक समझौते को खत्म करना चाहते हैं या फिर इस पर दोबारा बातचीत करना चाहते हैं. ट्रंप ने संरा महासभा में कहा, ‘‘ साफ शब्दों में कहें तो यह बड़ी शर्म की बात है कि यह समझौता किया गया .’ उन्होंने कहा, ‘‘ विश्वास कीजिए अब समय आ गया है कि पूरी दुनिया हमारे साथ आए और मांग करे कि ईरान सरकार मौत और तबाही के तांडव को बंद करे.’’ 
 

आपकी प्रतिक्रिया