प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह,रक्षा मंत्री मनोहर पार्र्रिकर , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीत दोभाल के साथ बैठक की. कश्मीर नियंत्रण रेखा और सीमा पर लगातार हो रहे सीज़फायर उलंघन और आज एक पूर्व सेनिंक की ओर से वन रैंक वन पैंशन के मुद्दे पर आत्महत्या किए जाने के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा होने के संकेत हैं.
सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन की आड़ में कम से कम 50 आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं.सेना और बीएसएफ के समक्ष पाकिस्तान ने तीन मोर्चे खोल दिए हैं.सेना और बीएसएफ को आतंकियों की घुसपैठ रोकने, छिपे आतंकियों की तलाश करने के अलावा गोलाबारी के तीसरे मोर्चे पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
पाकिस्तान के 120 एमएम के मोर्टार सरहदी इलाकों के पक्के मकानों को ध्वस्त कर रहे हैं. इस कारण नुकसान बढ़ा है. यह बीएसएफ पर दबाव बनाने की रणनीति है ताकि बैट दस्ते (बार्डर एक्शन टीम) की घुसपैठ कराई जा सके।
आपकी प्रतिक्रिया