अजमेर ब्लास्टः असीमानंद, इन्द्रेश कुमार बाइज्जत बरी

Publsihed: 08.Mar.2017, 18:18

नई दिल्ली। अजमेर ब्लास्ट मामले में विशेष अदालत ने स्वामी असीमानंद को बरी कर दिया है। वहीं कोर्ट ने इस मामले में सुनील जोशी, भावेश और देवेंद्र गुप्ता को दोषी करार दिया है। वहीं कोर्ट ने RSS और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के नेता इंद्रेश कुमार को भी क्लीन चिट दी है।

आपको बता दें कि 11 अक्टूबर 2007 को अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर बम विस्फोट किया गया था। जिसमें तीन लोग मारे गए थे जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस मामले में स्वामी असीमानंद सहित सात लोगों को आरोपी बनाया गया था। कोर्ट ने सात में 3 आरोपियों को दोषी ठहराया है जबकि 4 आरोपियों बाइज्जत बरी कर दिया है।

आपकी प्रतिक्रिया