यूएन रूपी भैंस के आगे बीन बजाना
अजय सेतिया / अफगानिस्तान में तालिबान सरकार का गठन इस लिए नहीं हो पा रहा , क्योंकि तालिबान का एक ग्रुप पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और दो बार के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अब्दुल्ला अब्दुल्ला जैसेनेताओं को सरकार में शामिल करवाना चाहता है | जहां तालिबान के सैन्य कमांडर इसके खिलाफ बताए गए हैं, वहीं दोहा में मौजूद ग्रुप इसके पक्ष में है | तालिबान प्रमुख अखुंदाजादा औरहक्कानी ग्रुप मुल्ला बरादर को सरकार में इतना ताकतव