अजय सेतिया / लखनऊ की सत्ता में जब-जब परिवर्तन हुआ, आवाज पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आई | वेस्ट यूपी से आई आवाज राजनीतिक दशा और दिशा को तय कर देता है । किसान आंदोलन के बाद से पश्चिमी यूपी को बैटलफील्ड के रूप में देखा जा रहा है । माना जा रहा था कि पहले और दूसरे फेज में भाजपा को कम से कम 40 सीटों का नुक्सान होगा , पिछली बार 113 सीटों में से भाजपा को 91 सीटें मिलीं थी , तो इस बार 51 तक बताई जा रही थी | लेकिन, क्या इस बार की वोटिंग में ऐसा कोई संकेत दिखा है ? आंकड़ों पर गौर करेंगे तो ऐसा कोई बड़ा अंतर पड़ता नहीं दिख रहा है । पिछले तीन विधानसभा चुनावों के आंकड़ों को द