माना कि किसानों के हित में हैं बिल

Publsihed: 19.Sep.2020, 15:40

अजय सेतिया / मेरे लेख "कांट्रेक्ट फार्मिंग कृषि आधारित उद्योगों की बर्बादी " पर अनेक लोगों ने प्रतिक्रिया दी है, जिन में किसान भी है और व्यापारी भी , पत्रकार भी हैं । प्रतिक्रिया में ज्यादातर लोगों ने कृषि क्षेत्र से जुड़े तीनों बिलों का समर्थन करते हुए इन्हें किसान के हित में बताया है । इस पोस्ट में मैं उन सब की राय रख रहा हूं । अंत में अपने अनुतरित सवालों को फिर से सामने रखूंगा ।