बादल का एलान खून देंगे,पर पानी नहीं देंगे

Publsihed: 10.Nov.2016, 20:56

सतलुज-यमुना लिंक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पजाब हरियाणा की राजनीति गरमा गई है. अकाली दल से आगे निकलने की हौड में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ लोकसभा से इस्तीफा देने का एलान कर दिया , उन्होने कहा कि कल सभी कांग्रेस विधायक भी स्पीकर को मिल कर इस्तीफा दे देंगे.

पर्रिकर ने "नो फर्स्ट यूज" पोलिसी पर उठाया सवाल

Publsihed: 10.Nov.2016, 20:25

भारत की "नो फर्स्ट यूज" न्यूक्लियर पालिसी पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उठाया सवाल है.उन्होने कहा कि हम पहले इस्तेमाल नहीं करेंगे की पालिसी नहीं होनी चाहिए थी. इस की जगह पर होना चाहिए था कि हम एक जिम्मेदार देश हैं और गैरजिम्मेदारी पूर्ण इस्तेमाल नहीं करेंगे. परमाणु बम का पहले इस्तेमाल नही करने की न्यूकलियर पालिसी अटल बिहारी वाजपेयी ने 1998 में परमाणु बम बनाने का एलान करने के तुरंत बाद घोषित की थी. उन्होने कहा कि इस का मतलब है आप पहले अम पर परमाणु बम फैंक दो, फिर हम फैंकेगे.

नोटो का धंधा करने वालो पर छापामारी

Publsihed: 10.Nov.2016, 19:42

मोदी सरकार के 500 और 1000 रुपए के नोट बैन फैसले के बाद काला धन रखने वालो पर मानों बिजली गिर गई हो. नोटबंदी के मद्देनजर इनकम टैक्स विभाग ने देशभर में कई जगह छापे मारी की है. ज्यादातर छापे दिल्ली-मुंबई में मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि इन लोगों में ज्यादातर कार्रवाई कमीशन के बदले नोट बदलने वालों पर हो रही है. इनकम टैक्स ने दिल्ली के चावड़ी बाजार और टैंक रोड़ पर भी छापे मारी की है.

वेटिंग टिकट बंद

नोटो के गद्दो पर सोने वाली मायावती पर प्रहार

Publsihed: 10.Nov.2016, 17:47

केंद्र की ओर से 500 और 1000 रूपये के नोट बंद करने को लेकर जहाँ आज मायावती ने नरेंद्र मोदी पर जम कर गुस्सा निकाला, वहाँ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नोटों के गद्दे पर सोने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती को अब परेशानी होगी.उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं की दुकान बंद हो गई हैं

बादल सदमे में, अमरेंद्र ने शुरु की इस्तीफो की राजनीति

Publsihed: 10.Nov.2016, 17:13

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले से सदमे में हैं जिस में कहा गया है कि पंजाब को सतलुज यमुना लिंक नहर का तीन प्रदेशो का समझौता एक तरफा रद्द करने का अधिकार नहीं है. प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब विधानसभा से सर्वसम्मत प्तस्ताव पास करवाया था, जिस में सतलुज यमुना लिंक नहर का निर्माण बंद करने का निर्णय किया गया था. हरियाणा ने पंजाब के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट ने पंजाब को नहर का निर्माण करने का निर्देश दिया है.

पजाब कांग्रेस विधायको के इस्तीफे

बादल को दिया सुप्रीम कोर्ट ने झटका

Publsihed: 10.Nov.2016, 16:18

सतलुज यमुना लिंक विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सतलूज-यमुना लिंक पर निर्माण कार्य जारी रहेगा.. इस फैसले से हताश पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने विवादास्‍पद बयान दिया है. सीएम बादल ने कहा है कि हम अपना खून बहा देंगे लेकिन किसी भी राज्‍य को पानी नहीं देंगे.  तीन दशक से चल रहा है सतलुुज लिंक विवाद।

मुलायम ने कांग्रेस से गठबंधन की सम्भावना नकारी

Publsihed: 10.Nov.2016, 15:53

मुलायम सिंह यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साफ किया कि आने वाले चुनावों में गठबंधन नहीं करेंगे, सिर्फ सपा में विलय का रास्ता ही खुला है. जो सपा में विलय करना चाहे, साथ आए, इस तरह मुलायम ने कांग्रेस और अजीत सिन्ह को कोरा जवाब दे दिया है. राहुल गांधी की तरफ से प्रशांत किशोर कई दिन से मुलायम और अखिलेश के चक्कर लगा रहे थे. 

अखिलेश ने पिता पर छोडा

उम्मींद के मुताबिक ही मायावती हुई सर्वाधिक परेशान

Publsihed: 10.Nov.2016, 15:05

लखनऊ। उम्मींमींद के मुताबिक ही मायावती को 1000 और 500 के नोट बंद किए जाने पर सब से ज्यादा परेशानी हुई है, चुनाव से पहले टिकटे बेचने के लिए कुख्यात मायावती के पास सर्वाधिक कैश होने की बात कही जाती है.मुख्यमंत्री बनने के बाद मायावती ने अरबो रुपए की सम्पति खरीदी है.

मोदी ने कैसे रखा आप्रेशन को सिक्रेट, जेतली भी अंधेरे में

Publsihed: 09.Nov.2016, 23:36

मोदी के इस चक्रव्यूह का द्वार तोड़ना आसान ही नहीं बल्कि नाममकिन था. मोदी ने अपने पीएमओ कार्यालय ही नहीं सरकार के मंत्रियों को भी इस को भी इस खबर से बेखबर रखा.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कालेधन की सर्जिकल स्ट्राइक का चक्रव्यू छह महीने पहले अपने दो खास विश्वसनीय अफसरों के साथ मिलकर रचा था. मोदी के इस चक्रव्यू का द्वार तोड़ना आसान ही नहीं बल्कि नाममकिन होगा. इसी के चलते तो मोदी ने अपने पीएमओ कार्यालय ही नहीं अपनी सरकार के मंत्रियों को भी इस खबर से बेखबर रखा,

क्यों रखा मोदी ने अपना सीक्रेट प्लान ?