भारत बंद की हवा निकली, केजरीवाल और ममता भी भागे

Publsihed: 28.Nov.2016, 12:10

नोटबंदी का विरोध आज संसद के गलियारों में ही सिमट कर रह गया. जनता का मूड देख कर रविवार को कांग्रेस ने खुद को भारत बंद से अलग किया था, जबकि सोमवार को भारत बंद का आह्वान करने वाली आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस भी भारत बंद को छोड कर आक्रोश रैली तक सीमित हो गए.वामपंथी तक भारत बंद से भाग गए. उन्होने ने भी सिर्फ प्रदर्शन किया.विपक्ष की पूरी तरह हवा निकालने के लिए मोद्दी ने आज लोकसभा में आना टा;ल दिया, क्योंकि अगर वह सदन में आते तो उसे दबाव में आना माना जाता. अब संकेत हैं कि मोदी कल सदन में आएंगे और बहस में हिस्सा भी लेंगे.

नाभा जेल से भागा खालिस्तानी दिल्ली में गिरफ्तार

Publsihed: 28.Nov.2016, 11:29

केएलएफ के प्रमुख हरमिंदर सिंह मिन्टू को आज दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. वह कल पटियाला के नभा जेल से पांच अन्य कैदियों के साथ फरार हो गया था.चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘दिल्ली पुलिस ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से मिन्टू को गिरफ्तार कर लिया।’ उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस की खुफिया सूचना के आधार पर खूंखार आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया।’

मोदी के हमलावर रूख से विपक्ष का भारत बंद पंक्चर

Publsihed: 27.Nov.2016, 20:40

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज यूपी के कुशीनगर में हुई रैली और उस से पहले सुबह रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम में नोटबंदी को मुख्य मुद्दा बना कर जनता से सीधा संवाद किए जाने से भयभीत विपक्ष में भारत बंद को ले कर फूट पड गई है. मोदी ने विपक्ष को निशाना बनाते हुए रैली में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि काला धन के खिलाफ अभियान चला रहे है, इस पर विपक्ष भारत बंद कर रहा है.   

भारत बंद से पहले मोदी ने उर्जित पटेल को झौंका

Publsihed: 27.Nov.2016, 20:27

विपक्षी दलो के भारत बंद से एक दिन पहले बेहाल जनता को भरोसा देने के लिए रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को झौंक दिया. उर्जित ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आज कहा कि केंद्रीय बैंक पुराने बड़े मूल्य के नोटों पर पाबंदी से उत्पन्न स्थिति की दैनिक आधार पर समीक्षा कर रहा और ‘नागरिकों की वास्तविक तकलीफ’ को दूर करने के लिये हर जरूरी कदम उठा रहा है. आरबीआई प्रमुख ने कहा कि उनकी स्पष्ट मंशा है कि परिस्थितियां शीघ्राति-शीघ्र सामान्य हों.

नाभा जेल से आतंकियो को भगाने वाला धरा गया

Publsihed: 27.Nov.2016, 20:05

नई दिल्ली : नाभा जेल ब्रेक कांड में पुलिस को पहली सफलता मिली है. पुलिस ने यूपी के शामली से परमिंदर सिंह पैदा नाम के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. परमिंदर डेढ महीने पहले जेल से भागा था. रिपोर्ट के मुताबिक परमिंदर ने ही आज सुबह जेल से भागने में आतंकियों की मदद की थी. पंजाब सरकार ने फरार कैदियों का सुराग देने वालों को 25 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. 

भ्रष्टाचार बंद चाहिए या भारत बंद, मोदी ने जनता से पूछा

Publsihed: 27.Nov.2016, 14:17

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत बंद करने वाले विपक्ष पर सीधा प्रहार कर दिया. उन्होने उत्तरप्रदेश के कुशी नगर में एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा वह भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते ऐन ,जबकि विपक्ष भारत बंद करना चाहते हैं. उन्होने ने भीड से पूछा कि वे भ्रष्टाचार को खत्म करने के पक्ष में हैं या बारत बंद करने के पक्ष में हैं.

मोदी का अगला वार होगा बेनामी सम्म्पति पर

Publsihed: 27.Nov.2016, 11:57

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्पष्ट संकेत दे दिया कि जैसे ही नोटबंदी पर उठा बवाल थम जाएगा, और उन्हे आज भी अम्मींद है कि 50 दिन में सब ठीक-ठाक हो जाएगा, तो बेनामी सम्म्पति पर अगला हमला होगा. बिहार के मुख्यमंत्री और जद यू के अध्यक्ष नीतिश कुमार प्रधानमंत्री के नोटबंदी का समर्थन करते हुए लगातार बेनामी सम्म्पति पर हमला बोलने की मांग कर रहे हैं. 

नाभा जेल पर हमला कर खालिस्तानी आतंकी छुडा ले गए

Publsihed: 27.Nov.2016, 11:24

आज सवेरे करीब साढे सात बजे पुलिस की वर्दी में करीब 10 हथियारबंद आतंकियो ने पंजाब की नाभा जेल में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग करके एक खुंखार आतंकी समेत पांच अपराधियो को छुडा ले गए. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है. उच्च स्तरीय बैठक के बाद बताया कि जेल से भागे अपराधियो से एक जगह छोटी मुठभेड हुई है, आतंकियो को भागने नहीं दिया जाएगा.

डीजीपी निलम्बित,अधिक्षित बर्खास्त

स्मृति ईरानी सडक किनारे मोची के पास बैठ गई

Publsihed: 26.Nov.2016, 23:08

कोयंबटूर। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज यहां अपनी चप्पल की मरम्मत करने वाले को 100 रुपये दिए जबकि उसने सिर्फ 10 रुपये मांगे थे। अधिक पैसे मिलने से खुश हुए चप्पल मरम्मत करने वाले ने चप्पल पर अतिरिक्त टांके लगा दिए। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री यहां इशा फाउंडेशन के एक सत्र को संबोधित करने एक उड़ान से उतरीं तो उनकी चप्पल की पट्टी टूट गई। वह चप्पल की मरम्मत करने वाले को ढू़ढ रहीं थीं जो उन्हें इशा फाउंडेशन जाने के रास्ते में हवाई अड्डे से करीब 16 किलोमीटर दूर पेरूर के पास मिला।