पर्रीकर का शपथ रोकने कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट गई
पणजी। गोवा में मनोहर पार्रिकर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से एक दिन पहले एक बड़ा पेंच फंस गया है। कांग्रेस ने पर्रिकर के सीएम पद की शपथ लने पर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इसके अलावा कांग्रेस ने कोर्ट से इस मसले पर तुरंत सुनवाई करने की गुजारिश की । जिस पर मुख्य न्यायधीश ने संवैधानिक पीठ का गठन कर दिया है , कोर्ट इस मामले में गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को सुनवाई करेगी।