सेक्यूलर,बुद्धिजीवियों और महिला अधिकारवादियों का इम्तिहान
मंगलोर। महिला दिवस के मौके पर आज तथाकथित सेक्यूलरो, तथाकथित बुद्धिजीवियों और महिला अधिकारों की पैरवी करने वालों के इम्तिहान की घड़ी आ गयी है | मीडिया पर एक मुस्लिम गायिका को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग उन्हें काफिर से लेकर मुनाफिक तक कह रहे हैं। इस गायिका को ये सब सिर्फ इसलिए सुनना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने भजन गा दिया था।