शनिवार को सिर्फ सीनियर सीटीज़्न बदल सकेंगे नोट

Publsihed: 18.Nov.2016, 21:03

उंगली पर स्याही और  सिर्फ 2000 के नोट बदलने और बाकी बैंक खाते में जमा करवाने के सरकारी फरमान ने सही दिशा में काम किया है. शुक्रवार को दिल्ली में बैंको पर लगी भीड घट गई. हालांकि देश के दूसरे हिस्सो से अभी भी अफरा तफरी और आक्रोश की खबरे आ रही हैं.

पीएम ने राष्ट्रपति को दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देर शाम राष्ट्रपति से मुलाकात कर सरकार की ओर से पिछले एक सप्ताह में वक्त वक्त पर उठाए गए कदमो और जनता में उस की प्र्तिक्रिया से अवगत करवाया.

सिर्फ सीनियर सीटीज़न

कालेधन पर चोट की दूसरी किस्त बेनामी सम्पति

Publsihed: 18.Nov.2016, 12:42

नोटबंदी के कड़े फैसले को पूरे देश में लागू किया जा चुका है। सभी लोग पीएम मोदी के इस फैसले से खुश नजर आए. वहीं खबर मिली है कि मोदी सरकार एक बार फिर कालेधन पर चोट करने को तैयार है.मोदी सरकार कालेधन पर चोट करने का पूरा मूड तैयारी में है. इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई है। इसमें बेनामी संपत्तियों और महंगी प्रॉपर्टी पर खास नजर है और जांच शुरू कर दी गई है.

मिन्नतों पर भी नहीं मिला स्ट्रैचर,पति को घसीटना पडा

Publsihed: 18.Nov.2016, 11:38

देश में स्वास्थ्य सुविधाओं के खराब हालत को उजागर करतीं घटनाएं समय-समय पर आती रहती हैं. कभी एंबुलेंस नहीं मिलती तो कभी अपने ही परिजन की लाश के टुकड़े करने पड़ते हैं. इस बार भी एक अस्पताल में मजबूरी और अव्यवस्था की ऐसी ही पीड़ा देखने को मिली, जो मन को झंझोड़ देगी.

मामला आंध्र प्रदेश के अनंतपुर का है. यहां बुधवार को एक सरकारी अस्पताल में एक महिला को अपने बीमार और लाचार पति को रैम्प से घसीटकर नीचे लाना पड़ा. उसे अस्पताल के स्टाफ ने स्ट्रेचर देने से मना कर दिया था. 

मिन्नतों पर भी नहीं मिला स्ट्रैचर

दिया जब रंज मोदी ने, तो मंदिर याद आया,बंद नोटो का बढा चढावा

Publsihed: 18.Nov.2016, 10:51

काले धन को मंदिरों में दान के जरिए छुपाने की कोशिश करने वाले लोगों की निगरानी के लिए महाराष्ट्र के चैरिटी कमिश्नर ने निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि धार्मिक जगहों की दान पेटियों को अधिकारियों की उपस्थिति में ही खोला जाए.

सिद्धिविनायक मंदिर

पाटलीपुत्र का सपना लिए जन.एस.के.सिन्हा चले गए

Publsihed: 17.Nov.2016, 23:09

प्रवीण बागी/   पटना निवासी लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिन्हा अब नहीं रहे। आज दिल्ली में उनका निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे। उन्होंने एक सार्थक और मूल्य आधारित जीवन जीया। वे युद्ध नीति और इतिहास के गहरे जानकर थे। उन्हें अपने जीवन में कई बार अन्याय का सामना करना पड़ा ,लेकिन उन्होंने कभी समझौता नहीं किया। वे 1943 में सेना में शामिल हुए थे। 1947 में कश्मीर पर कब्जे के लिए जब पाक कबाइलियों ने हमला किया था तो उसे रोकने के लिए भारतीय सेना की जो पहली टुकड़ी श्रीनगर पहुंची थी ,उसके लीडर एसके सिन्हा ही थे। आगे चलकर वे थल सेना के उप सेनाध्यक्ष बने। जेपी से संबंध

अब नया फार्मूला 100-500 के नोट एटीएम में, 2000 के बैंक में.

Publsihed: 17.Nov.2016, 20:06

सरकार आज आठ दिन बाद इस स्थिति में आई है कि हर रोज 20-22 हजार एटीएम अपग्रेड किए जा सकेंगे. बैंको को निर्देश दिया गया है कि 100 के नोट और 500 के नए नोट सिर्फ एटीएम में डाले जाए, बैंको में 4500 करंसी बदलवाने वालो को 2000-2000 के दो नोटो के साथ 100 के नोट या 50 के नोट दिए जा रहे हैं.

अब जब कल से बैंको से सिर्फ 2000 रुपए बदलने का फरमान जारी हुआ है तो ज्यादातर बैंको में बवाल खडा होने के आसार पैदा हो गए हैं.क्योंकि बैंक 500 के चार नोटो या 1000 के दो नोटो के बदले 2000 का एक नोट थमा देगी.एक बैंक अधिकारी ने बताया कि उसके नियंत्रण में एटीएम नहीं है, इस लिए उसे 100 के नोट दिए ही नहीं गए.

विभिषण की लाश पटरी मिली

Publsihed: 17.Nov.2016, 12:49

रामानंद सागर के टीवी सीरियल ‘रामायण’ में विभीषण का किरदार निभाकर सुर्ख़ियों में छाने वाले अभिनेता मुकेश रावल का आकस्मिक निधन हो गया है। मंगलवार सुबह मुकेश रावल का शव मुंबई के कांदिवली स्टेशन के पास पटरी पर मिला।  फिलहाल अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उनकी हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की है.

हालांकि उनकी एक रिश्तेदार का दावा है कि रावल की ट्रेन हादसे में मौत हुई है। रेलवे पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक ने बताया कि शुरुआत में हमें शव पर ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके। रेलवे ने सभी पुलिस थानों पर उनकी फोटो जारी की थी

नया फरमान, अब बदलेंगे सिर्फ 2000

Publsihed: 17.Nov.2016, 12:36

बंद किए गए 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों को बदलने की सीमा को सरकार ने 4500 रपये से घटाकर 2000 रुपये कर दिया है. यह व्यवस्था कल यानी 18 नवंबर से प्रभावी होगी. अन्य नियमों में सरकार ने शादियों के जारी मौसम को देखते हुए दूल्हा, दुल्हन या उनके माता-पिता को बैंक खाते से ढाई लाख रुपये तक नकदी निकासी की अनुमति दी है.

एटीएम अविष्कारक का जन्म भारत में हुआ था.

Publsihed: 16.Nov.2016, 22:36

आज जिस एटीएम के सामने सारा देश खडा है, क्या आप उस का इतिहास जानते हैं. जिस "आटोमेटिड टैलर मशीन" को आज ममता बेनर्जी ने "आएगा तो मिलेगा" बताया. उस एटीएम मशीन से जो परिचित नहीं भी थे वह सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से परिचित हो गए. आज लगभग पूरा देश एटीएम के आगे खड़ा दिखाई दे रहा है लेकिन क्या आप इसके इतिहास को जानते हैं? या क्या आपको यह पता है कि यह मशीन भारत में कैसे आई?