कोनोपी से गांधी आउट , सुभाष इन
अजय सेतिया / इंडिया गेट के मेहराब के नीचे, जहां शहीदों की याद में ज्योति प्रज्वलित है – उस के ठीक पूर्व में एक खाली कोनोपी यानि छतरी है | आज़ादी से पहले इसमें इंग्लैंड के राजा जॉर्ज पंचम प्रतिमा लगाई गई थी | साठ के दशक में एक मुहिम चली कि ब्रिटिश मेमोरिय्ल्स को हटाया जाए , इस मुहिम के तहत इस छतरी में लगी जार्ज पंचम की प्रतिमा को हटा दिया गया | उस समय एक मुहिम यह भी चली थी कि जार्ज पंचम की जगह पर महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाई जाए | मुहिम का एक पहलू यह भी था कि छतरी को हटा कर वहां गांधी की विशालकाय प्रतिमा लगाई जाए , दूसरी मुहिम यह थी कि इसी छतरी के अंदर गांधी की प