विपक्ष के नेताओ को दिखा सकते हैं सबूत

Publsihed: 06.Oct.2016, 10:32

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूतो पर चली बहस को समाप्त करने के लिए संसद के दोनो सदनो की प्रमुख विपक्षी पार्टियो के नेताओ को बुला कर वह वीडियो दिख सकते हैं, जो भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राईक के बाद सरकार को सौंपे हैं. सूत्रो के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने सबूतोन की बहस पर नाराजगी का इजहार किया है , बुधवार को सीसीएस की मीटिंग में उन्होने कहा कि इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए. हालांकि श्रेय लेने के लिए भाजपा नेताओ ने ही शुरुआत की थी, जिस की राजनीतिक प्रतिक्रिया हुई.

सिधू-राहुल बातचीत का पेंच अमरेंद्र सिंह

Publsihed: 06.Oct.2016, 09:45

नवजोत सिंह  राजनीति के अनाडी साबित हुए हैं. कांग्रेस को गाली निकालते निकालते अब उसी कांग्रेस के दरवाजे पर जा कर खडे हो गए हैं. बिना सोचे समझे भाजपा और राज्यसभा छोड दी. केजरीवाल के बाद सुच्चा सिन्ह ने भी सिद्ध को भाव नहीं दिया तो अब वह कांग्रेस के दरवाजे पर पहुंच गए. दोनो की मुलाकात करवाने प्रशांत किशोर की भूमिका है,  बताया ये भी जा रहा है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने राहुल-सिद्धू की मुलाकात में अहम भूमिका निभाई. वहीं इस विषय में कांग्रेस नेता चरनजीत सिंह चन्नी बोले कि बात चल रही है पर स्टेटस मुझे पता नहीं ‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता।

चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की पहल करें

Publsihed: 05.Oct.2016, 20:39

-श्याम सिंह रावत / चीन द्वारा पाकिस्तानी आतंकवाद को प्रश्रय देने के खिलाफ़ आजकल चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की आवाजें सोशल मीडिया में खूब उठ रही हैं। इस सम्बंध में तरह-तरह की बातें हो रही हैं; लेकिन क्या यह सम्भव है कि चीन निर्मित वस्तुओं को छोड़ पाना सहज होगा? इस पर विचार करने की आवश्यकता है।

सुरक्षा केबिनेट कमेटी ने सबूतो पर चर्चा की

Publsihed: 05.Oct.2016, 18:29

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरजिकल स्ट्राईक के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को फिर  सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाई थी. सूत्रों ने बताया कि बैठक में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ साथ आंतरिक इलाकों में हालात के बारे में जानकारी दी गई।. एक रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के कुछ वीडियो रक्षा मंत्रालय को सौंप दिए हैं,लेकिन सेना और पूर्व सेना अधिकारी इन प्रमाणो को सार्वजनिक करने के पक्ष में नही है. क्योंकि ऐसा करने से आप्रेशन का तौर तरीका जाहिर हो जाएगा, इस लिए इस की कोई जरूरत नही.

शरीफ ने फिर की बुहरान वानी की तारीफ

Publsihed: 05.Oct.2016, 17:17

नवाज शरीफ ने यूएन में की गई कश्मीर सम्बंधी अपनी कोशिशो की जानकारी आज पाकिस्तान की नेशनल ऐसेम्बली में पेश की. शरीफ ने भारत की ओर से पीओके मे किए गए सर्जिकल स्ट्राईक के बाद चारो ओर से दबावो में घिरे नवाज शरीफ ने अपनी स्थिति साफ करने के लिए नेशनल एसेम्बली की बैठक बुलाई थी. यू एन जनरल ऐसेम्बली में दिए गए भाषण और विभिन्न देशो के नेताओ से हुई बातचीत का बयोरा देते हुए नवाज शरीफ ने बुहरान वानी की फिर तारिफ की.

नौका पर घुस रहे 9 पाकिस्तानी गिरफ्तार

Publsihed: 05.Oct.2016, 16:51

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को पाकिस्तान के समुद्री सीमा के निकट गुजरात के भुज जिले से सटे सर क्रीक इलाके में एक पाकिस्तानी नौका पकड़ी है. नौका पर नौ लोग सवार थे. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सर क्रीक इलाके के निकट हमारे गश्ती दल ने सुबह आठ-नौ लोगों को ले जा रही एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ लिया।”

केजरीवाल का मुह फिर काला

Publsihed: 05.Oct.2016, 14:33

दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से सर्जिकल स्ट्राईक का सबूत मांगे जाने के बाद राजस्थान के बीकानेर कस्बे में किसी ने श्याही फेंक कर उन का मुह फिर काला कर दिया गया है. अपना मुह्न काला होने के तुरंत बाद केजरीवाल ने अपना मोबिले खोल कर ट्विट किआ : "जिन्होने मेरे मुह पर कालिक पोती भगवान उनका भला करे" 

सर्जिकल स्ट्राईक का वीडियो जारी नहीं होगा

Publsihed: 05.Oct.2016, 12:35

देश की सुरक्षा के मद्देनजर सेना ने सर्जिकल स्ट्राईक का वीडियो जारी करने का विरोध किया है. सूत्रो के मुताबिल सेना नहीं चाहती कि दुश्मन देशों को वीडियो के जरिए भारत के ऑपरेशन को अंजाम देने की तकनीक का पता चले। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जो सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया, हर देश ने जहां पाकिस्तान की आलोचना की वहीं, भारत की जमकर प्रशंसा की है.

राजनीतिक विरोध की गिरावट / अजय सेतिया

Publsihed: 04.Oct.2016, 20:12

यूएन ने तो पाकिस्तान के एलओसी पर हुई गोलीबारी के दावे का खंडन किया था, एलओसी के तीन किलोमीटर भीतर सर्जिकल स्ट्राईक का खंडन नहीं किया था. यूएन एलओसी पर निगरानी रखता है, न कि एलओसी के भीतर.