अखिलेश संसदीय बोर्ड के चेयरमैंन
चाचा भतीजे में विवाद खत्म करने के लिए मुलायम सिंघ ने जहाँ चाचा को प्रदेश सपा का अध्यक्ष बने रहने दिया वहाँ चाचा शिवपाल को सारे विभाग भी दिला दिए, लेकिन चुनाव में टिकट बांटने के अधिकार सम्बधी अखिलेश की मांग के आगे झुकते हुए अखिलेश को संसदीय बोर्ड का चेयरमैंन बना दिया है. वहीं पता चला है कि अखिलेश ने चाचा शिवपाल से पीडब्ल्यूडी विभाग छीन लिया है।जबकि चिकित्सा और आयुष मंत्रालय चाचा शिवपाल यादव को दिया है। विवाद बढ़ने के साथ अखिलेश ने पीडब्ल्यूडी समेत तीन अहम मंत्रालय शिवपाल से वापस ले लिए थे।