ग्रीन ट्रिब्यूनल ने केजरीवाल को फटकार लगाई

Publsihed: 04.Nov.2016, 21:38

नई दिल्‍ली। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) काफी नाराज है. वहीं एनजीटी ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़े हालात पर केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई और कहा कि केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारें कदम नहीं उठा रहीं.

एम्स की नियुक्तियो में भ्रष्टाचार सामने आया

Publsihed: 04.Nov.2016, 21:17

एम्स में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली का मामला सामने आया है. एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एम्स को भ्रष्टाचार से बचाने की गुहार लगाई है. इसके अलावा एम्स के दो वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कैट में एक याचिका दायर की है.

बच्चों की सुरक्षा के लिए सत्यार्थी की नई पहल

Publsihed: 04.Nov.2016, 10:33

ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत के बच्चों के लिए दुनिया भर के 30 नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हस्तियां दो दिन के दिल्ली में मंथन करेंगी. इस की पहल की है शांति के नोबेल पुरस्कार विजेता पहले भारतीय कैलाश सत्यार्थी ने और आयोजन की जिम्मेदारी ली है भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुख्रजी ने.कार्यक्रम 10-11 दिसम्बर को राष्ट्रपति भवन में होगा.

आत्महत्या पर केजरीवाल राहुल में आगे निकलने की होड

Publsihed: 03.Nov.2016, 20:07

वन रैन वन पैंशन के मुद्दे पर पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की आत्महत्या अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में एक दूसरे से आगे निकलने की होड लग गई है. आज दोनो राम किशन ग्रेवाल के दाह संस्कार में शामिल होने पहुंचे , लेकिन केजरीवाल ने प्रभावित परिवार को एक करोड रुपए का अनुदान देने का एलान कर के राहुल गांधी पर बाजी मार ली. इस पर राहुल गांधी ने देर शाम जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च शुरु कर दिया.

इंडिया गेट मार्च पर गिरफ्तारी

अनुभवी किनारे करअनाडियो को मंत्री बनाने का नतीजा

Publsihed: 03.Nov.2016, 17:57

नई दिल्ली. यह अनुभवियो को किनारे करने और अनाडियो को मंत्री बनाने का नतीजा है कि पहली बार संसद में पहुंचे और मंत्री बन गए जनरल वी.के.सिंह आए दिन सरकार की किरकिरी कराने वाले बयान देते रहते हैं. पूर्व सैनिक आत्महत्या विवाद पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का अब ताजा बयान आया है.

जीएसटी की कुछ चीजो का टेक्स 28 प्रतिशत, महंगाई बढेगी

Publsihed: 03.Nov.2016, 16:58

जी एस टी की टेक्स दरो पर सहमति हो गई है. फूड ग्रेन स्मेत कुछ चीजो को ज़ीरो टेक्स केटागेरी में रखा गया है. ऐसा इस लिए किया गया ताकि बाद में जरुरत पडे तो गेहू पर भी टेक्स लगाया जा सके. टेक्स की केटागिरी 5 प्रतिशत,12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत रखी गई है. अरुण जेतली ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी देते हुए कहा कि 28 प्र्तिशत तक टेक्स इस लिए रखा गया है ताकि जिन वस्तुओ पर सिर्फ 5 प्रतिशत टेक्स लगाया गया है, उस से होने वाले टेक्स नुकसान की भरपाई की जा सके. उन्होने कहा कि 28 प्रतिशत के दायरे में आने वाली लग भग सभी चीजे इस समय 30-31 प्रतिशत टेक्स दर में है. 

पाक ने हमारे आठ कूटनीतिज्ञो पर लगाए आरोप

Publsihed: 03.Nov.2016, 16:25

पाकिस्तान ने दिल्ली स्ठित अपने उच्चायोग से छह अधिकारियो को पाकिस्तान वापिस बुलाए जाने के बाद इस्लामाबाद स्ठित भारतीय उच्चायोग में तैनात आठ अधिकारियो प[अर गम्भीर किस्म के आरोप लगाए हैं, जिस से उन की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है. भारत उन्हे वापिस बुलाने पर शीघ्र ही निर्णय लेगा. भारत ने पाकिस्तान के आरोपो को तो खारिज़ किया ही पाक की इस हरकत पर कडी आपत्ति जताई है, जिस से भारतीय अधिकारियो की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है. 

हिमाचल में अनुराग और नड्डा में से कौन होगा प्रोजेक्ट

Publsihed: 03.Nov.2016, 14:44

अजय सेतिया / यो तो भाजपा अभी उत्तरप्र्देश और उत्तराखंड का निर्णय नहीं कर पाई है कि मुख्यमंत्री के तौर पर किसे प्रोजेक्ट किया जाए , जहाँ फरवरी 2017 में चुनाव होना है, हिमाचल प्रदेश में जहाँ नवम्बर 2017 में चुनाव होना है, राजनीति ज्यादा गर्म हो गई है.भाजपा में इस बात पर अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा दावेदार होंगे या बरसों तक प्र्देश में भाजपा का चेहरा रहे प्रेम कुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर को पेश किया जाएगा.

दाह संस्कार बना राजनीतिक अखाडा

Publsihed: 03.Nov.2016, 12:57

वन रैन वन पैंशन के मुद्दे पर आत्महत्या कर के नरेंद्र मोदी सरकार की भद्द पिटने वाले पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल का दाह संस्कार राजनीतिक अखाडा बन कर रह गया. राहुल गांधी अपने पूरे दल बल के साथ दाह संस्कार में शामिल हुए, तो अरविंद केजरीवाल ने व्हान पहुंच कर मृतक के परिवार को एक करोड रुपए की राहत का एलान कर के सारा शौ जीत लिया. एक सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा हाँ हम वन रैंक वन पैंशन की राजनीति कर रहे हैं और करेंगे.