ऋतिक रोशन और यामिनि की काबिल होगी अनौखी

Publsihed: 15.Nov.2016, 21:42

अपनी फिल्म ‘काबिल’ के बारे में अभिनेता ऋतिक रोशन का कहना है कि उनके लिए फिल्म की यात्रा खूबसूरत रही है.ऋतिक ने नोयडा स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में मंगलवार को स्विस लक्जरी ब्रांड टाइम प्राइज ब्रांड राडो का नया कलेक्शन जारी करने के मौके पर कही. इस ब्रांड की फिलॉसिफी को लेकर उनका मानना है कि अगर आप कल्पना कर सकते हैं तो आप कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह आपकी जिंदगी से जुड़ा है. अगर मैं इसे सोच सकता हूं तो मैं इसे कर सकता हूं. ‘काबिल’ में यह मेरे द्वारा निभाए गए अंधे व्यक्ति पर लागू होता है. यह खूबसूरत यात्रा रही और मैं आशा करता हूं कि आप फिल्म जरूर देखेंगे.

मोदी का एजेंडा एक साथ चुनाव, विपक्ष का नोट व तीन तलाक

Publsihed: 15.Nov.2016, 19:24

बुधवार से शुरु हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले केंद्र सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि मीटिंग में शीतकालीन सत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई और सभी पार्टियों ने अपनी राय बताई.प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टियों से अपील की कि वे इस सत्र को चर्चा के लिए इस्तेमाल करें और लोगों की भलाई से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो.

कुमार के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की संभावनाओं पर भी चर्चा होनी चाहिए।

विपक्ष सरकार की खाट खडी करेगा

मोदी पर बिडला से 25 करोड रिश्वतखोरी का आरोप

Publsihed: 15.Nov.2016, 16:22

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज दिल्ली विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होने बिडला घराने से उन के नाजायज काम करने के लिए 25 करोड रुपए रिश्वत ली थी. केजरीवाल ने कहा कि आय कर विभाग ने 15 अक्तूबर 2013 को बिडला घराने पर छापा मार कर उसके एक अधिकारी शुभेंदू अमिताभ का लेपटाप कब्जे में लिया था. इस लैपटाप[ में एक लिस्ट मिली थी, जिस में गुजरात सीएम के आगे 25 करोड रुपए लिखा हुआ था, जिस के आगे 12 करोड "डन" लिखा था, जिस का मतलब था कि इस में से 12 करोड रुपए की अदायगी हो गई है.

मोदी पर जम कर बरसी कांग्रेस,कल संसद में टकराव तय

Publsihed: 15.Nov.2016, 16:00

संसद सत्र से एक दिन पहले आज नरेंद्र मोदी पर जम कर बरसी कांग्रेस. वकील के नाते आज सुप्रीम कोर्ट में नए नोटो के खिलाफ याचिका के माध्यम से सरकार को नए नोटो रोकने में नाकाम रहने बाद कांग्रेस के प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने आज कांग्रेस की तरफ से नरेंद्र मोदी पर कडे प्रहार किए. उन्होने कहा कि उद्धोगपतियो को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. कपिल सिब्बल ने कहा कि मोदी ने उद्धोगपतियो का बैंको पर कर्जा खत्म करने के लिए ऐसा किया है.

सोनम गुप्ता बेवफा है, तो चंद्रभानू घोंचू है

Publsihed: 15.Nov.2016, 15:40

( copy paste news ) जब से मोदी सरकार ने 500 और 1000 को बंद किया है, तब से चारों और सोनम गुप्ता की ही चर्चा है. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक ही फोटो दिखाई दे रही है कि सोनम गुप्ता बेवफा है. सबसे पहले 10 रुपये के नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा है लिखा हुआ मिला और अब 2000 के नए नोट पर भी सोनम गुप्ता ही है. अब सवाल यह है कि आखिर सोनम गुप्ता है कौन और है तो बेवफा कैसे हो गई.

मोदी का सूट खरीदने वाला फिर सुर्खियो में: 6000 करोड

Publsihed: 15.Nov.2016, 14:50

बड़े हीरा व्यापारी लालजी पटेल एक बार फिर सुर्खियों की वजह बने हुए हैं. कुछ समय पहले इस हीरा ब्यापारी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूट को 4.31 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके लिए इनका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी शामिल किया गया था.

सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को निर्देश :आम आदमी को न हो परेशानी

Publsihed: 15.Nov.2016, 14:01

टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने नए नोटो को ले कर फैली अफरा तफरी पर दाखिल चारों याचिकाओं पर सुनवाई हुए केंद्र सरकार को हल्फिया बयान दाखिल करने का निर्देश देते हुए कहा कि वह तुरंत्र इस तरह के कदम उठाए जिस से आम आदमी को परेशानी न हो. सरकार ने नए नोटो पार दाखिल याचिकाओं के मामले में कैविएट दाखिल कर कहा था कि अदालत द्वारा किसी भी निर्णय लेने से पहले उनका पक्ष सुना जाए।

कांग्रेस के सिंघवी पर आयकर चोरी का मामला

Publsihed: 15.Nov.2016, 13:28

टैक्स चोरी करने वाले कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी पर आयकर विभाग ने 56.67 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है. लेकिन इन आरोपों को खारिज करते हुए सिंघवी ने कहा है कि राजनीतिक फायदे के लिए यह कार्रवाई की गई. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'मामला अभी कोर्ट में है इसलिए इस पर चर्चा बेकार है. बीजेपी राजनीतिक फायदे के लिए ये सब कर रही है.' वहीं बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सिंघवी के मुताबिक उनके इनकम टैक्स के पुराने कागजात दीमक खा गए है, जबकि सच तो यह है कि कांग्रेस ही दीमक है.

सोना खरीदने वालो का होगा पीछा

Publsihed: 15.Nov.2016, 13:22

सरकार काले को स्वर्ण में बदलने वालो का पीछा करेगा. इन दिनों में हुई सोना और हीरे की खरीददारी की भी जांच होगी. सरकार सुनारों के साथ-साथ धार्मिक संस्थानों की भी जांच करेगी. आठ नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 के नोट को बंद करने का फैसला मोदी सरकार ने काले धन को निकालने के लिए लिया था. उसके बाद कई लोगों ने सोने-हीरे की जमकर खरीददारी की और मंदिरों में भी लोगों ने खुलकर दान दिया. 9 नवंबर को सोने का भाव भी 50 हजार रुपये तक पहुंच गया था.अब सरकार ने इन 6 दिनों में हुई खरीददारी की जांच भी करने की तैयारी में भी है, ताकि काले धन को सोने में बदलने वालों की पहचना की जा सके.