विपक्ष की जिद्द थी कि मोदी सदन में बंधक बन कर बैठे

Publsihed: 24.Nov.2016, 18:32

संसद का शीतकालीन सत्र जब से शुरू हुआ है आए दिन नोटबंदी को लेकर हंगामा ही हो रहा है. राज्यसभा में पहले दिन ही नोट बंदी पर बहस शुरु हो गई थी, पर क्षेत्रीय दलो के ज्यादा तीखे तेवरो के कारण जब कांग्रेस को लगा कि वह अकेली न पड जाए तो उस ने भी अपनी रणनीति बदली और पीएम को सदन में बुलाने की जिद्द कर ली. पीएम कांग्रेस से बडे जिद्दी निकले वह भी सदन में नही आए, नतीजतन दोनो सदनो की कार्यवाही नहीं चली.आज नौवा दिन था, बुहस्पतिवार, जो पीएम के राज्यसभा में प्रश्नोतर का दिन होता है, मोदी राज्यसभा पहुंचे तो सदन की बहस फिर शुरु हो गई.

मोदी ने मानी हार, राज्यसभा पहुंचे,बहस शुरु

Publsihed: 24.Nov.2016, 13:31

संसद का शीतकालीन सत्र जब से शुरू हुआ है आए दिन नोटबंदी को लेकर हंगामा ही हो रहा है. आज भी संसद के दोनों सदनों में नोटबंदी को लेकर हंगामा हुआ. हंगामे के चलते दोनों सदनों को पहले 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया और उसके बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी. 

2000 नकली नोट भी आ गया, कही और नहीं-गुजरात में

Publsihed: 24.Nov.2016, 12:47

काले धन और जाली नोटों पर शिकंजा करने के लिए सरकार के नोटबंदी के फैसले के 15 दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में ही 2000 का पहला नकली नोट देखने को मिला है. इससे पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में 2000 के नोट की फोटोकॉपी से लोगों को मूर्ख बनाये जाने की खबर आई थी.

यह नोट अहमदाबाद के रहने वाले वंश बारोट को कोई थमा कर गया था. वंश ने लंदन से एमबीए किया है और हाल ही में एक पान की दुकान की फ्रेंचाइजी ली है. उनकी दुकान पर कोई उन्हें यह नोट उनके स्टाफ को दे गया था. वंश ने जब इस नोट को देखा तो उन्हें शक हुआ.

दस सवालो के जवाब से मोदी खुश

Publsihed: 23.Nov.2016, 21:42

नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के अपने फैसले पर मंगलवार को लोगों से राय मांगी थी कि उनके नोटबंदी का फैसला सही है या गलत. इसके लिए  मोदी ने नरेंद्र मोदी ऐप पर लोगों से एक सर्वे में हिस्सा लेने और 10 सवालों के जवाब देने को कहा था. 

सर्वे के नतीजे खुद मोदी ने बुधवार को ट्वीट पर जारी करते हुए कहा कि 24 घंटे से कम समय में 5 लाख से ज्यादा लोगो ने सर्वे में हिस्सा लिया. उन्होने कहा कि इस से पहले सरकार की नीति पर पहले कभी जनता से सर्वे नहीं किया गया था. उन्होंने ट्विट पर सर्वे में हिस्सा लेने वालो का आभार प्रकट किया है.

रिजर्व बैंक को अब आई किसानो की याद

Publsihed: 23.Nov.2016, 12:56

नोटबंदी के बाद से कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे किसानों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है. रबी की फसल की तैयारी में जुटे किसान अब 500 या 1000 रुपये का नोट देकर बीज खरीद सकते हैं. वे इन नोटों से खाद की खरीदारी भी कर सकते हैं. इसके अलावा रिजर्व बैंक ने कर्ज क्रॉप लोन, होम लोन, कार लोन सहित एक करोड़ रुपये से कम लोन को चुका रहे लोगों को बड़ी राहत देते हुए भुगतान के लिए 60 दिन का अतिरिक्त समय दिया है.

राहुल को संसद परिसर में मीडिया ने कटघरे में खडा किया

Publsihed: 23.Nov.2016, 12:41

प्रधानमंत्री मोदी ने आज अचानक लोकसभा में पहुंच कर राहुल गांधी को मुश्किल में डाल दिया, जो आज सुबह तक मोदी के सदन में आने की मांग कर रहे थे. लोकसभा फिर भीव नहीं चली तो बाहर निकले राहुल गांधी को संसद भवन में ही मीडिया ने कटघरे में ख्डा किया. उन से तीखे और हमलावर सवाल पूछे गए.

विपक्ष का धरना,मोदी ने सदन में पहुंच विपक्ष को दी पटकनी

Publsihed: 23.Nov.2016, 11:29

विपक्ष ने आज बुधवार को संसद शुरु होने से पहले एकजुट होकर संसद भवन परिसर में गांधी की प्रतिमा के आगे खडे हो कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा शुरु होते ही लोकसभा में पहुंच कर विपक्ष को हैरत में डाल दिया. विपक्ष ने फिर भी लोकसभा नहीं चलने दी. राहुल गांधी ने अब पैंतरा बदल लिया. बोले लोकसभा स्पीकर स्थगन प्रस्ताव मंजूर नहीं कर रही.

पाकिस्तानी सेना ने फिर की सेनिक से बर्बरता

Publsihed: 22.Nov.2016, 22:30

पाक सेना ने एक बार फिर अपना बर्बर चेहरा दिखाया है. पाकिस्तानी फौज ने मंगलवार को माछिल सेक्टर में गोलीबारी की जिसमें सेना के तीन जवान शहीद हो गए. सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बर्बरता दिखाते हुए एक जवान के शव को क्षत-विक्षत कर दिया. वहीं, पाकिस्तान की इस वहशियाना करतूत पर सेना ने कहा है कि पाकिस्तान को इसका करारा जवाब मिलेगा.

आपदा पीडित बच्चो से हाईकोर्ट को करना पडा न्याय

Publsihed: 22.Nov.2016, 21:22

राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग के अध्यक्ष अजय सेतिया ने 2013-14 में राज्य सरकार से कई बार आग्रह किया कि 2013 की केदार नाथ आपदा में प्रभावित हुए बच्चो के लिए अलग से अनुदान घोषित किया जाए और उन के पुनर्वास के लिए अलग योजना बनाई जाए. राज्य सरकार से सिफारिश की गई थी कि मृतको के परिजनो को मिलने वाले अनुदान की आधी राशि मृतक के बच्चो के नाम एफडी की जाए, लेकिन ब्यूरोक्रेसी ने ऐसा नहीं होने दिया.