पनीर सिल्वम तमिलनाडू के सीएम होंगे, जयललिता नहीं रही

Publsihed: 05.Dec.2016, 19:59

अन्नाद्र्मुक की महासचिव और तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जयललिता सम्भवत अब इस दुनिया में नहीं रही. इस तरह की खबरे तमिल के टीवी चेनलो ने आज शाम जारी कर दी थी. लेकिन अपोलो अस्पताल ने एक बयान जारी कर के कहा है कि जयललिता लाईफ स्पोर्ट पर है. इस का मतलब है कि जयललिता का हार्ट मशीन से काम कर रहा है.

मोदी की जनधन खातो को वोटबैंक बनाने की तरकीब

Publsihed: 04.Dec.2016, 18:22

अजय सेतिया / हजार और पांच सौ रुपए के नोट बदलने के निर्णय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ आलोचक तुगलकी फरमान बता कर अमानवीय तक कह रहे हैं. क्योंकि अपनी आलोचना में वे नोटो की कमी के कारण बैंक की लाईनो में खडे कुछ लोगो की मौतो को मुद्दा बना रहे हैं. और नोटबंदी की वजह से मौते होना बता कर प्रधानमंत्री को उस का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि जनता क्या सोच रही है.

शाह का नहीं,वह13860 करोड अफसरो-नेताओ का

Publsihed: 04.Dec.2016, 13:13

आय घोषणा योजना के तहत 13860 करोड़ रुपये घोषित करने वाले जमीन कारोबारी महेश शाह को इनकम टैक्स विभाग (IT) ने छोड़ दिया है. शाह को सोमवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. शाह ने हिरासत में कहा कि वह निर्दोष है और यह रुपया भी उसका नहीं है और न ही किसी एक आदमी का है.उन्होंने बताया है कि इसके पीछे कई नेता , अधिकारी और व्यापारी भी शामिल है. शाह ने बताया है कि मैं सिर्फ एक प्यादा हूं, मुझे इस धन की घोषणा करने के बदले कमीशन देने का वादा किया गया था. 

अफ्गानिस्तान में आतंकवाद के लिए पाक पर बरसे मोदी

Publsihed: 04.Dec.2016, 12:27

अमृतसर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हार्ट ऑफ एशिया के छठे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बिना पाकिस्तान का नाम लिए, उस परअफ्गानिस्तान में आतंकवाद और अस्थिरता का आरोप लगाया.पीएम ने कहा, आतंकवाद, बाहर से भड़काई गई अस्थिरता अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. हमें न सिर्फ आतंकवाद, बल्कि उनके खिलाफ भी ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता है जो आतंकवादियों का समर्थन करते हैं, उन्हें शरण, प्रशिक्षण तथा वित्तीय मदद देते हैं.

मोदी का चेला छापने लगा दो-दो हजार के नकली नोट

Publsihed: 04.Dec.2016, 12:13

पंजाब पुलिस ने अभिवन वर्मा नाम के इंजीनियर को नकली नोट छापने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. इस से पहले अभिनव तब चर्चा में आये थे जब मेक इन इंडिया कैम्पेन के तहत खुद प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी तारीफ की थी.अभिनव ने बनाया था ‘Live Braille’ नाम का एक कमाल का डिवाइस

अभिनव के साथ विशाखा वर्मा और सुमन नागपाल को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 42 लाख की कीमत के 2 हज़ार के नकली नोट बरामद किये गए हैं. अभिनव के अलावा विशाखा एमबीए स्टूडेंट है और सुमन नागपाल एक प्रॉपर्टी डीलर हैं.

मोदी ने की नोटबंदी,तो कांग्रेस ने कर दी गोबर बंदी

Publsihed: 03.Dec.2016, 22:35

मोदी सरकार की नोटबंदी के जवाब में गुजरात की कांग्रेस बहुमत वाली अमरेली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने अमरेली में पशुओं के गोबर करने की सीमा तय कर दी है . फरमान के तहत यहां कोई भी पशु 3 किलो से ज्यादा गोबर नहीं कर सकता.

अमरेली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत यह आदेश दिया है. आदेश के मुताबिक सड़क पर कोई भी जानवर एक दिन में 3 किलो से ज्यादा गोबर नहीं कर सकता है, वहीं छोटे जानवर 1 किलो गोबर कर सकते हैं.

मुरादाबाद के बाद मोदी पहुंचे स्वर्ण मंदिर

Publsihed: 03.Dec.2016, 22:14

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के मुरादाबाद में चुनावी रैली के बाद शाम को हार्ट आफ एशिया कांफ्रेन्स में हिस्सा लेने अमृतसर पहुंचे. वह अफ्गानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी के साथ सिखो के सर्विच्च धर्म स्थल दरबार साहिब गए,जो हार्ट आफ एशिया कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए अमृतसर पन्हुचे हैं.  

चंद्रबाबू ने विमान से मंगवा लिए 2420 करोड के नए नोट

Publsihed: 03.Dec.2016, 21:55

आंध्र प्रदेश सरकार के पास लोगों को सैलरी देने के लिए भी पैसा नहीं हैं. ऐसे हालात में सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आरबीआई से अर्जेंट मदद मांगी ,जिस पर आरबीआई ने तुरंत सहायता दी है.आरबीआई ने दो चार्टर्ड प्लेन से 2,420 करोड़ रुपए राज्य में भेजे हैं. 

13860 करोड़ की संपत्ति का वाला महेश शाह गिरफ्तार

Publsihed: 03.Dec.2016, 21:36

अहमदाबाद: आयकर विभाग ने महेश शाह को गिरफ्तार कर लिया है. ये वही प्रॉपर्टी डीलर है जिसने  सरकार की आय घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत 13,860 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा किया था. 2 दिसम्बर को आयकर विभाग ने महेश शाह के कार्यालय और आवासीय परिसरों की तलाशी ली थी और तब से वो फरार चल रहा था.

महेश शाह ने 13,860 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति सरकार के समक्ष घोषित की थी. आयकर विभाग ने शहा की चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनी ‘अप्पाजी अमीन एण्ड कम्पनी ’ के परिसरों की भी तलाशी ली है.