स्वामी ने तमिलनाडू की बागडोर सम्भालने की पेशकश की

Publsihed: 07.Dec.2016, 15:53

नई दिल्‍ली : भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद अन्नाद्रमुक टूट जाएगी और भाजपा के लिए यह अच्छा मौका है. उन्होने कहा कि अगर भाजपा हाईकमान ने कहा तो वह तमिलनाडू में जा कर कमान सम्भालने को तैयार हैं.

देहरादून में पहुंचे 600 करोड ने नए नोट

Publsihed: 07.Dec.2016, 15:37

आरबीआई से करीब 600 करोड़ की नई करेंसी दून पहुंच गई है. एसबीआई अंचल कार्यालय के उप प्रबंधक हरिओम रेखी ने बताया कि नई करेंसी पहुंच गई है. इसे अब बैंकों की चेस्ट में शिफ्ट किया गया है. जो खेप आई है उसमें 500 व दो हजार रुपये के नए नोट बताए जा रहे हैं.

हिम्मत है तो करो चर्चा शुरु: जेतली की चुनौती

Publsihed: 07.Dec.2016, 11:43

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेतली ने आज सदन में विपक्ष पर तीखे हमले करते हुए कहा कि विपक्ष में हिम्मत है तो वह बहस पूरी करे. पहले आज सुबह भाजपा संसदीय दल को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी नोटबंदी को लेकर विपक्ष पर सीधा हमला किया और कहा कि विपक्ष जानबूझकर संसद नहीं चलने दे रहा है. पीएम ने बीजेपी सांसदों से कहा कि नोटबंदी पर जनशक्ति हमारे साथ है.संसद में विपक्ष नोटबंदी पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है, ऐसे में अब उन्‍हें बेनकाब कीजिए.

दफ्नाया क्यो गया ब्राह्मण जयललिता को

Publsihed: 06.Dec.2016, 22:58

जयललिता का पार्थिव शरीर मरीना बीच के एमजीआर मेमोरियल में राजकीय सम्मान के साथ दफना दिया गया. जयललिता के अंतिम अंतिम संस्कार की रस्में शशिकला ने निभाई.

अब चाय बेचने वाला एक मुख्यमंत्री भी बना

Publsihed: 06.Dec.2016, 14:20

बीती रात 11.30 बजे तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का निधन होने के बाद रात सवा एक बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले पन्नीरसेल्वम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह अपने शुरुआती जीवन में चाए बेचते रहे हैं. राजनीति में आने से पहले भी पन्नीरसेल्वम एक कैंटीन चलाते थे. ऐसे में एक कैंटीन चलाने वाला किस तरह आज मुख्यमंत्री पद पर पहुंच गया. यह जानना बेहद दिलचस्प होगा.

जब खोली थी कैंटीन

मोदी ने चेन्नई पहुच कर दी जयललिता को श्रधांजलि

Publsihed: 06.Dec.2016, 13:47

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का सोमवार रात 11.30 पर चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था, इस के तुरंत बाद अन्नाद्रमुक मुख्यालय में ओ पनीरसेल्वम को व

जयललिता की 11.30 पर हुई मौत का ऐलान रात्रि 12.12 बजे

Publsihed: 06.Dec.2016, 00:14

रात्रि 12.12 बजे चेन्नई के अपोलो अस्पताल ने 68 वर्षीय जयललिता की मौत हो जाने का ऐलान कर दिया. प्रेस नोट में कहा गया कि उन की मौत 11.30 पर हुई. इस से पहले ठीक 11.30 पर तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जयललिता के घर पोईस गार्डन का रास्ता साफ कर दिया गया था. ताकि उन के पार्थिव शरीर को उन के घर ले जाया जा सके. अन्नाद्रमुक मुख्यालय और राजभवन में गतिविधिया शुरु हो गई थी. इस ऐलान से पहले ही देर रात वैंकयानायडू ने राजभवन जा कर राज्यपाल से मुलाकात की. 

अस्पताल से जयललिता के घर पोईस गार्डन का रास्ता साफ

Publsihed: 05.Dec.2016, 23:27

रात्रि 11.30 बजे चेन्नई के अपोलो अस्पताल से ले कर तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जयललिता के घर पोईस गार्डन का रास्ता साफ कर दिया गया है....कोई घोषणा अभी भी नहीं की गई है. अन्नाद्रमुक मुख्यालय और राजभवन में गतिविधिया शुरु हो गई हैं. देर रात वैंकयानायडू ने राजभवन जा कर राज्यपाल से मुलाकात की. पन्नीर सिल्वम भी पार्टी कार्यलय से राजभवन पहुंचने वाले हैं.

अन्नाद्र्मुक की महासचिव और तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जयललिता सम्भवत अब इस दुनिया में नहीं रही. इस तरह की खबर खुद जयललिता के चैनल "जया टीवी" ने शाम 5.36 पर जारी कर दी थी और अन्ना द्रमुक मुख्यालय पर अन्नाद्रमुक का झंडा आधा झुका दिया गया था.

मोदी के वाराणसी से निर्वाचन को चुनौती पर फैसला मंगल को

Publsihed: 05.Dec.2016, 22:42

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुनाना मंगलवार तक के लिए टाल दिया . न्यायमूर्ति विक्रम नाथ ने कांग्रेस विधायक अजय राय की याचिका पर आज फैसला पढ़ना शुरू किया, लेकिन समय के अभाव की वजह से फैसला कल सुनाने का निर्णय लिया.