आलिम नहीं, जालिम हैं तीन तलाक के पैरोकार

Publsihed: 11.Dec.2016, 23:29

यूसुफ़ अंसारी / ‘तीन तलाक़’ यानि एक साथ ‘तीन तलाक़’ को लेकर करीब साल भर से देश भर में बहस गर्म है. मुस्लिम महिलाओं के कई संगठन इस परंपरा को खत्म करने के लिए जोरदार आंदोलन चला रहे हैं. कई मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के साथ ही खुला, हलाला और चार शादियों के मर्दों के तथाकतथित अधिकारों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है. पहले भी कई बार तीन तलाक का मामला सुप्रीम कोर्ट में आ चुका है. सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों का बेंच 2007 में भी तीन तलाक को गैर संविधानिक और कुरान के खिलाफ करार दे चुका है.

शाहरुख ने पाकिस्तानी एक्टरो से तौबा की

Publsihed: 11.Dec.2016, 23:03

शाहरुख खान ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात कर के वादा किया कि वह अपनी फिल्म "रईस" की प्रोमोशन के लिए पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान को भारत नहीं बुलाएंगे. उन्होने राजठाकरे से गुहार लगाई कि वह फिल्म का विरोध ना करे.

शाहरुख ने राज ठाकरे से यह भी वादा किया कि वो माहिरा खान को तो फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत नहीं बुलाएंगे और साथ ही भविष्य में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगे. गौरतलब है कि राज ठाकरे पहले ही धमकी दे चुके हैं कि अगर किसी भी भारतीय फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार काम करते हैं तो वो उस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे.

पाकिस्तान के टुकडे-टुकडे कर देने की पहली चेतावनी

Publsihed: 11.Dec.2016, 22:40

भारत के किसी पहले गृहमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतो से बाज नहीं आया तो लेने के देने पड जाएंगे, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शहीदी दिवस पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो शायद उसके 10 टुकड़े हो जाएं.

अब शीला चाहती हैं प्रियंका को किया जाए प्रोजैक्ट

Publsihed: 11.Dec.2016, 21:40

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से घोषित की गईं मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी शीला दीक्षित ने हाथ खडे कर दिए हैं. उन्होने कहा कि वह प्रियंका गांधी वाड्रा को राज्य में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवारी बनाना चाहिए और वह उन के पक्ष में उम्मींदवारी छोड़ने के लिए तैयार हैं.

जेतली के पडौसी के घर छापे में मिले 13.65 करोड

Publsihed: 11.Dec.2016, 21:02

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को वित्त मंत्री अरुण जेतली के पडौसी घर में छापा मार कर 13.65 करोड की नकदी बरामद की है, जिन में से 2 करोड 60 लाख रुपए तो नए नोटो में हैं. छापा एक ला फर्म में डाला गया, जबकि अरुण जेतली की भी ला फर्म है, जो अब उन का बेटा चलाता है. छापा पडौस की ही ला फर्म में मारा गया है. अरुण जेतली का घर दक्षिण दिल्ली की कैलाश कालोनी में है, जबकि जिस ला फर्म पर छापा पडा वह कैलाश कालोनी के बगल में ग्रेटर कैलाश में है.

अगस्ता वेस्टलैंड सौदे के भ्रष्टाचार में त्यागी गिरफ्तार

Publsihed: 09.Dec.2016, 23:30

अगस्ता वेस्टलैंड मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आज पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एस पी त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है. त्यागी के साथ गौतम खेतान और जूली त्यागी को भी गिरफ्तार किया गया है. तीनों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में सोनिया गांधी का नाम भी आया था.

यूपीए सरकार के समय सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के सामने कहा था कि केस की जांच सम्भव नही है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने केस बंद करने से इंकार कर दिया था.

बैंको ने काले धन को नए नोटो में बदल मोदी को किया फेल

Publsihed: 09.Dec.2016, 22:44

दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक्सिस बैंक की शाखा में अधिकारियों ने  44 फर्जी बैंक खातो का पता लगाया है. अधिकारियों के मुताबिक 8 नवंबर को हुए 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के ऐलान के बाद से इन खातों में 100 करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा कराए गए हैं.एक्सिस बैंक के ही 17 अधिकारी अब तक निलम्बित किए जा चुके हैं, इन्होने भारी भरकम रिश्वत ले कर करोडो रुपए के पुराने नोट बदल दिए थे.

एंजेला मार्केल ने कहा जर्मनी में बुर्का-वुर्का नहीं चलेगा

Publsihed: 09.Dec.2016, 14:50

By Sheena McKenzie, CNN/ यूरोप से एक धमाकेदार खबर आ रही है जिसके अनुसार जर्मनी की चांसलर अंजेला मोर्केल ने कहा है की जर्मनी का कानून शरिया से ऊपर है और बुरके पर बैन लगाया जायेगा. उन्होने कहा कि आपसी संवाद के लिए आमने सामने होना जरूरी है, यह यहाँ की संस्कृति है. इस लिए जहाँ भी संभव होगा वहां बुरका पहनने पर प्रतिबन्ध लगाया जायेगा. हालांकि अंजेला मोर्केल की नीतियो के कारण ही पिछले साल 10 लाख मुस्लिम शरणार्थी जर्मनी में आ गए. लेकिन अब उन का कहना है कि  जर्मनी में पिछले वर्ष जैसा माईग्रेंट संकट अब नहीं होने दिया जायेगा.

नोटबंदी के बाद गुरूद्वारों में लंगर की खपत हुई दोगुनी

Publsihed: 09.Dec.2016, 12:28

नोटबंदी लागू होने के बाद से दिल्ली में जहां एक तरफ कुछ लोग अफवाहें उड़ाने और दंगे भड़काने की साजिश में लगे थे, वहीं दूसरी तरफ शहर के गुरुद्वारों ने एक अलग ही मिसाल कायम की है। दिल्ली के ज्यादातर गुरुद्वारों में 8 नवंबर के बाद से दोगुने से ज्यादा लोग लंगर में खाने आ रहे हैं और इनकी वजह से खाने पर होने वाली खपत भी दोगुनी के करीब हो गई है। लंगर में आने वाले ज्यादातर गरीब लोग हैं, जिनके पास पैसे नहीं होने की वजह से दूसरा कोई तरीका नहीं था। इनके अलावा दूसरे शहरों से आने वाले जरूरतमंदों के लिए भी गुरुद्वारे सबसे बड़ा आसरा बन गए।

गुरुद्वारा शीशगंज में आटे का खर्च दोगुना