दो दिन का शूट शाहिद कपूर ने कर डाला 5 घंटो में

Publsihed: 25.Dec.2016, 19:49

इस में ​कोई बहस ​नहीं हो सकती  कि शाहिद कपूर आज ​फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक पेशेवर और अनुशासित सितारों ​में से एक है और ​यह ​हाल ही में ​साबित हुआ एक ब्रांड के एड शूट के दौरान जब  शाहिद कपूर ने बिना किसी दिक्कत के  5 घण्टे के कम समय में 44 चेंज किये। 

उत्तराखंड की जनता ही मुझे सजा देगी : रावत

Publsihed: 25.Dec.2016, 18:45

देहरादून। हाईकोर्ट से राहत पाने में नाकाम रहने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत  अब स्टिंग आप्रेशन मामले में सीबीआई की पूछताछ का स्थान अपनी मर्जी से तय करना चाहते हैं .हरीश रावत को सीबीआई ने 26 दिसम्बर को फिर दिल्ली मुख्यालय में तलब किया है. हरीश रावत का कहना है कि उन्हे साजिश कर के फंसाया जा रहा है,लेकिन जब उन से पूछा गया कि स्टिंग आप्रेशन में वह कहते हुए सुने गए हैं कि मंत्रियों को कमाने को छूट मिलेगी ,तो हरीश रावत ने कहा कि इसके लिए उत्तराखंड की जनता मुझे दंड देगी लेकिन इस मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं बनती है.

पांच राज्यो के नतीजे तय करेंगे भाजपा की अंदरुनी राजनीति

Publsihed: 25.Dec.2016, 18:07

2017 की पहली तिमाही में तय होगा कि भाजपा पर नरेंद्र मोदी और अमितशाह की जोडी का वर्चस्व बना रहेगा या पार्टी पर पकड ढीली पडेगी और संसद के बीते सत्र में शुरु हुई सुगबुगाहट कोई गम्भीर रूप ले लेगी. इन चुनाव नतीजो का असर राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के मध्य 2017 में होने वाले चुनावो पर भी पडेगा.

जेतली बोले कैशलेस नहीं, हम लेस-कैश चाहते हैं

Publsihed: 25.Dec.2016, 17:18

वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज आखिर स्पष्ट कर दिया कि सरकार का इरादा देश को पूरी तरह कैशलेस करने का नहीं है, असल मे सरकार लेस-कैश को बढावा देना चाहती है.आज से रोजाना 15 हजार लोगों को 1 हजार रुपये का इनाम दिए जाने की योजना के अंतर्गत आज पहले ईनाम की पर्ची निकालने के कार्यकेम को सम्बोधित करते हुए वित्तमंत्री ने यह सफाई दी. उल्लेखनीय है कि देश को कैशलेस करने की मोदी की मुहिम पर सरकार की कडी आलोचना शुरु हो गई थी.

मोदी ने दी सफाई, बार-बार नियम फीडबैक पर बदले गए

Publsihed: 25.Dec.2016, 16:41

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के दौरान बार बार नियम बदलने पर अपने मासिक मन की बात कार्यक्र्म में सफाई देते हुए कहा कि सरकार जनता से बार-बार फीडबैक लेती रही है और उसी फीडबैक के आधार पर ही बार बार नियम बदले गए. जनता फैलाए जा रहे इस भ्र्म पर भी मोदी ने सफाई दी कि राजनीतिक द;लो के सारे नोट बदल दिए गए, उन से कोई हिसाब नहीं लिया गया, मोदी ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है चाहे वह व्यक्ति हो या राजनीतिक दल

शूटिंग में आदित्य और श्रद्धा कपूर की .......पडी थी

Publsihed: 24.Dec.2016, 22:22

हॉन्टेड प्लेस  पर हुई ओके जानू की शूटिंग 

अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर अपनी आगामी रोमांस ड्रामा फिल्म ओके जानू  शूटिंग के शुरू होने से लेकर अंत तक हकीकत में बहुत उत्साहित तो थे, लेकिन फटी पडी थी, क्योंकि फिल्म का क्लाइमेक्स शूट मुकेश मिल्स में किया गया था जो भूतप्रेत  वाली जगह  के नाम से भी प्रसिद्द है. 

गाजी 5000 में दिला देता है भारतीय नागरिकता

Publsihed: 24.Dec.2016, 19:47

नई दिल्ली: भारत में ऐसे हजारों लोग है जो भारत की नागरीकता पाने के लिए कई जद्दोजहद करते हैं, अदनान को भारत की नागरिकता पाने के लिए 15 साल एडिया रगडनी पडी थी, लेकिन मुंबई का एक शख्स 5000 रुपए ले कर चुटकियो में किसी को भी भारत का नागरिक बना देता है.

मोदी के तौर-तरीको से बेहद खफा हैं प्रणव मुखर्जी

Publsihed: 24.Dec.2016, 17:50

नई दिल्ली।  शत्रु संपत्ति हस्तांतरण अध्यादेश जब पांचवी बार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास पहुंचा तो उन्होंने हस्ताक्षर करने पर नाराजगी जताई. प्रणब मुखर्जी ने कहा कि यह अध्यादेश पांचवी बार लागू हो रहा है लेकिन क्या वजह है कि सरकार इसे अब तक संसद में पारित नहीं करवा पाई है ?

आधार कार्ड डिजिटल पेमंट एप वाजपेयी के जन्मदिन पर

Publsihed: 24.Dec.2016, 17:15

नई दिल्ली : ऑनलाइन डिजिटल भुगतान के लिए केंद्र सरकार 25 दिसम्बर को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आधार कार्ड का 'आधार पेमेंट ऐप' लांच करेगी.सरकार के जरिए लॉन्च होने वाले इस नए ऐप से प्लास्टिक कार्ड और पॉइंट ऑफ सेल मशीनों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इस नए ऐप से कार्ड सर्विस प्रवाइडर कंपनियों को किसी राशि का भुगतान भी नहीं करना पड़ेगा. इस ऐप के इस्तेमाल के लिए ग्रामीण इलाकों में भी व्यापारी ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे. 

बायोमेट्रिक रीडर