सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद बंगाल में हिंसा

Publsihed: 03.Jan.2017, 20:17

सीबीआई ने टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने सुदीप को उड़ीसा के भुवनेश्वर से बीती रात गिरफ्तार किया है. सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद कोलकाता में टीएमसी की छात्र इकाई ने पश्चिम बंगाल बीजेपी मुख्यालय पर हमला बोल दिया. बीजेपी मुख्यालय पर पत्थरों से हमला किया गया. 

इससे पहले सीबीआई ने रोज वैली घोटला मामले में पिछले हफ्ते ही टीएमसी के ही सांसद तपस पॉल को गरिफ्तार किया था. सीबीआई सूत्रों ने ये पहले ही साफ कर दिया था कि बंदोपाध्याय से पूछताछ के आधार पर अगला कदम तय किया जाएगा. 

शशिकला 12 को ले सकती है मुख्यमंत्री पद की शपथ

Publsihed: 03.Jan.2017, 17:47

अन्नाद्रमुक के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो पार्टी की महासचिव का पद सम्भालने के बाद शशिकला नटराजन 12 जनवरी को मुख्यमंत्री पद ग्रहण भी कर सकती हैं. शशिकला ने आज जयललिता के आवास पोईस गार्डन में जयललिता के चित्र का अनावरण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री पेन्नीरसिल्वन भी मौजूद थे.

उत्तराखंड के भ्रष्टतंत्र को देख पारा चढ गया निशंक का

Publsihed: 03.Jan.2017, 17:20

हरिद्वार। हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं, वैसे तो उन्हे पता ही होगा कि उत्तराखंड का प्रशासन कितना भ्र्ष्ट है. लेकिन उन को यह उम्मींद नही थी, कि प्रषासन उन के साथ भी धोखाधडी कर सकता है. लेकिन वह यह देख कर दंग रहे कि उन के निर्वाचन क्षेत्र में सानसद निधी के साथ भी राज्य के अफसर कैसे अपनी जेबे भर रहे हैं.

मुलायम-अखिलेश में सुलह के लिए शिवपाल को बनवास

Publsihed: 03.Jan.2017, 16:33

अखिलेश यादव और मुलायम यादव अकेले में और बंद कमरे में हुई बातचीत से समाजवादी पार्टी के एक बार फिर एक होने के आसार पैदा हो गए हैं.आज़म खान ने आज सुबह दोनो के बीच फोन पर बात करवाई थी , अखिलेश लखनऊ में थे और मुलायम सिंह दिल्ली में थे. बेटे से बातचीत के बाद मुलायम अपने खास भाई शिवपाल यादव को दिल्ली में ही छोड कर एक विशेष विमान से लखनऊ पहुंचे जहाँ अखिलेश और मुलायम में अकेले में एक घंटा तक बातचीत हुई.

बुधवार दोपहर से आचार सहिंता लागू

Publsihed: 03.Jan.2017, 15:30

उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभाओ के चुनावो का एलान किया जाएगा. चुनाव का एलान होते ही आचार सहिंता लागू हो जाएगी. फरवरी-मार्च में होने वाले चुनावों के सुरक्षा प्रबंधो की समीक्षा और तारीखों पर मंथन के लिए आज चुनाव आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद तारीखे तय करने का रास्ता साफ हो गया है.बैठक में 5 राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी और पुलिस अधिकारियो ने हिस्सा लिया.

अखिलेश और मुलायम में हुई फोन पर बात

Publsihed: 03.Jan.2017, 11:38

अखिलेश यादव और मुलायम यादव में आज सुबह फोन पर बात हुई है. इस के बाद मुलायम सिंह यादव आज सुबह अकेले लखनऊ लौट गए. पता चला है कि आज़म खान ने दोनो के बीच बात करवाई है,हालांकि उन्होने इस की पुष्टि या खंडन नहीं किया है. हालांकि दूसरी तरफ दोनो कैम्पो की ओर से चुनाव आयोग के सामने पैरवी जारी है.

साईकिल से गिरे अखिलेश चढेंगे मोटर्साईकिल पर

Publsihed: 03.Jan.2017, 10:30

नई दिल्ली, पार्टी पर पकड कमजोर पडने के बाद मुलायम सिंह चुनाव चिंह साईकिल बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. हालांकि अखिलेश यादव ने भी साईकिल पर दावा ठोकने के लिए आज राम गोपाल यादव को चुनाव आयोग भेजा है. चुनाव आयोग ने कल मुलायम सिंह को सुना था और आज अखिलेश कैम्प को सुना. अखिलेश कैम्प का दावा है कि सपा की राष्ट्रीय परिषद के 429 सदस्यो में से 420 उन के साथ हैं.

बाप-बेटा एक दूसरे के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचे

Publsihed: 02.Jan.2017, 19:52

नई दिल्‍ली। अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को सूचना दे दी है कि मुलायम सिंह की जगह वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष चुने गए हैं. इसे मुलायम सिंह ने यह कहते हुए चुनैती दी है कि उन्हे हटाने का प्रस्ताव पास किए बिना कोई दूसरा अध्यक्ष कैसे बन सकता है. मुलायम सिंह आज जब चुनाव आयोग पहुंचे तो उन के साथ अमर सिंह और जयप्रदा थे, जिन्हे पहले मुलायम सिंह ने सपा से निकाला था.

ब्रिटेन चला मोदी की राह, बदलेगा एक पौंड का सिक्का

Publsihed: 02.Jan.2017, 18:58

लंदन। नकली सिक्को से परेशान  ब्रिटेन सरकार ने भी मोदी की राह अपनाते हुए एक पाऊंड का सिक्का बदलने का फैसला किया है. ब्रिटेन सरकार ने तय किया है कि एक पाउंड का नया सिक्का जारी किया जाएगा. यह सिक्का पुराने सिक्कों का स्थान लेगा जिनको चलन से बाहर कर दिया जाएगा.
मार्च तक जारी होगा सिक्का