भारत विकास दर में एक फीसदी की गिरावट

Publsihed: 17.Jan.2017, 10:17

वाशिंगटन। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चालू वित्त वर्ष में देश के विकास दर अनुमान में एक फीसदी की कटौती की है, पहले विकास दर 7.6 फीसदी अनुमानित की गई थी, जिसे अब 6.6 फीसदी अनुमानित किया गया है.  विशव बैंक ने भी दो दिन पहले विकास दर में गिरावट का अनुमान घोषित किया था. विकास दर में गिरावट का मुख्य कारण नोटबंदी से अर्थव्यवस्था पर पड़े बुरे असर को बताया गया है.

सैनिको से घरेलू काम के विरोध में भूख हडताल

Publsihed: 17.Jan.2017, 10:06

रीवा (मप्र)। सेना में जवानों से घरेलू काम कराए जाने के विरोध में और न्याय की मांग करते हुए अनशन कर रही लांस नायक यज्ञ प्रताप सिंह की पत्नी ऋचा सिंह की तबीयत बिगड़ गई। सोमवार को उन्हें संजय गांधी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सेना में जवानों से घरेलू काम कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करने वाले यज्ञ प्रताप सिंह की पत्नी ऋचा सिंह ने शुक्रवार से अनशन शुरू कर दिया था। ऋचा सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके पति का मोबाइल छीन लिया गया और वह फतेहगढ़ में अनशन पर हैं।

भाजपा के उत्तराखंड, यूपी,पंजाब के उम्मींदवार

Publsihed: 16.Jan.2017, 21:12

भारतीय जनता ने आज उत्तरप्रदेश के पहले और दूसरे दौर के चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्र के 149 उम्मेंदवारो का एलान कर दिया. उत्तराखंड छ्ह सीटो भीमताल,रामनगर, हल्द्वानी ( तीनो कुमाऊ ), विकासनगर,चकराता,धर्मपुर ( तीनो गढवाल ) को छोड कर बाकी 64 सीटो के उम्मींदवार घोषित कर दिए.

भाजपा ने यूपी के 149 उम्मींदवार घोषित किए

Publsihed: 16.Jan.2017, 20:48

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 149 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 11 फरवरी को वोट डाला जाएगा। आखिरी चरण के लिए वोटिंग 8 मार्च को होगी। काउंटिंग 11 मार्च को होगा।

सपा,साईकिल हुई अखिलेश की तो दफ्तर में हुई भिडंत

Publsihed: 16.Jan.2017, 20:10

निर्वाचन आयोग ने अखिलेश यादव को ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मान्यता दे दी है और ‘साइकिल’ पर हक भी. चुनाव आयोग ने अपने फैसले के 37सवे पैराग्राफ में लिखा है कि मुलायम सिंह ने सानसदो और विधायको के हल्फिया बयान दाखिल ही नहीं किए. इससे अखिलेश गुट में उल्लास का माहौल है.

उधर समाजवादी पार्टी (सपा) के चुनाव चिह्न् पर निर्वाचन आयोग का फैसला आने से पहले ही आज लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में कब्जे को लेकर अखिलेश और मुलायम समर्थकों के बीच तीखी झड़प हो गई. 

आज यशपाल आर्य,कल एन.डी.तिवारी

Publsihed: 16.Jan.2017, 17:18

लगता है उत्तराखंड कांग्रेस सिर्फ हरीश रावत की पार्टी बन कर रह जाएगी. कांग्रेस के दिग्गज नेता, राज्य सरकार में मौजूदा मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य ने आज भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, दो पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी और पूर्व मुख्यमंत्री जनरल खंडूरी की मौजूदगी में भाजपा ज्वायन कर ली. 

चरखे वाली फोटो पर मोदी नाराज

Publsihed: 16.Jan.2017, 12:14

कैलेंडर और डायरी में पीएम मोदी की तस्वीर छपने के बाद हो रहे विरोध को देखते हुए पीएमओ ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय से जवाब मांगा है. केवीआईसी के कैलेंडर पर पीएम की तस्वी छपने के बाद राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम केजरीवाल और विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था.

कांग्रेस में मेरी घर वापसी : नवजोत सिध्दू

Publsihed: 16.Jan.2017, 11:30

कांग्रेस में शामिल होने के बाद आज कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पर आयोजित प्रेस  कांफ्रेंस में नवजोत सिंह सिध्दू ने कहा है कि कांग्रेस में उन की घर वापसी हुई है. सिध्दू ने कहा कि वह जन्मजात कांग्रेसी हैं. उल्लेखनीय है कि नवजोत सिंह के पिता कांग्रेस के नेता थे. 

भाजपा मेरी कैकेयी मा

जन्मदिन पर बिना नोटो का हार पहने दिखी मायावती

Publsihed: 15.Jan.2017, 13:45

लखनऊ। बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज अपने 61 वें जन्मदिन के मौके पर बार बिना नोटो का हार पहने लाचार सी दिखाई दी. जन्म दिन पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि उन्होने नोटबदी कर के लोगो की हालत कंगालो जैसी कर दी, अब जनता वोटबंदी कर के भाजपा की हालत कंगालो जैसी करेगी.