राहुल के हमले से बौखलाई सरकार,बैंको की होगी जांच

Publsihed: 13.Dec.2016, 17:30

जगह जगह पर करोडो के नए नोट मिलने के बाद स्पष्ट हो गया है कि बैंको में बडे पैमाने पर गडबडी हुई है, जहा बैंक मैनेजरो ने मिली भक्त के साथ पहुंच वाले लोगो का काला धन नए नोटो में बदल दिया. अब तक अनेक बैंक मैंनेजर निलम्बित और बर्खास्त किए जा चुके हैं. आज राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सभी चोरो का का काला धन सफेद हो गया , जबकि ईमानदार आम आदमी लाईन में खडा है.जगह जगह पर मिल रहे करोडो रुपए के नए नोट इस बात का प्रमाण हैं.

पूनम पांडे ने जारी किया हाट वीडियो

Publsihed: 13.Dec.2016, 17:14

नई दिल्ली: भले ही हॉलीवुड फिल्म ‘बेवाच’ के ट्रेलर में पूनम पांडे का छोटा सा रोल देखकर उनके चाहने वालों को दुख हुआ हो, लेकिन हॉलीवुड से लौटने के बाद पूनम ने अपने फैन्स के इस दुख को दूर कर दिया है। दरअसल, बीते दिन पूनम का एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में पूनम पांडे का एक और सेक्सी और हॉट अवतार देखने को मिल रहा है।

अमिताभ बच्चन की नातिन ने जब मनाया बर्थडे

Publsihed: 12.Dec.2016, 23:28

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अपना 19वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनकी बर्थडे पार्टी की कई फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. नव्या ने इस पार्टी में दोस्तों के साथ जमकर एन्जॉय किया. उनकी पार्टी की खास बात यह रही की उनकी इस पार्टी में सैफ अली खान की बेटी सारा खान ने भी शिरकत की.

पार्टी में नव्या गोल्डन आउटफिट पहने हुए थी. वहीं सिल्वर टॉप और डेनिम्स में सारा बेहद खुबसूरत नजर आ रहीं थी. नव्या-सारा के अलावा इस पार्टी में जावेद जाफरी की बेटी अलाविया भी शामिल हुईं. पार्टी की वायरल फोटोज में इस बात का साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी में सब ने खूब मस्ती की.

आप ने मोदी को नोटबंदी का जवाब लंगर राजनीति से दिया

Publsihed: 12.Dec.2016, 22:37

राजनीति तो एक दूसरे से सीखने की चीज है. दिल्ली का चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस कार्यकर्तायो को आप से सीखना चाहिए. कांग्रेस ने आप से सीखा या नहीं, यह तो पंजाब के चुनाव में पता चलेगा, जब कांग्रेस और आप आमने सामने होंगे.

लेकिन आप ने नरेंद्र मोदी के स्वर्ण मंदिर में की गई कार सेवा से जरूर बहुत कुछ सीखा है. मोदी अपनी अमृतसर यात्रा के दौरान स्वर्ण मंदिर के लंगर में सेवा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए तो दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज नरेंद्र मोदी के नोटबंदी पर तग़डा हमला बोलते हुए गरीबो के लिए दस जगह लंगर खोल दिए और खुद लोगो को खाना परोसा..

पाकिस्तान की ट्विन राजधानी में गम्भीर जल संकट

Publsihed: 12.Dec.2016, 22:22

पाकिस्तान की राजधानी और ट्विन शहरों- रावलपिंडी और इस्लामाबाद में गंभीर जलसंकट गहराता दिख रहा है. ऐसा लंबे समय तक शुष्क मौसम के कारण पाकिस्तान के खानपुर बांध के सूखने से हो रहा है. बांध के अधिकारियों ने पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार ‘डॉन’ से कहा कि लंबे समय तक शुष्क मौसम और जलग्रहण क्षेत्रों में ज्यादा बारिश नहीं होने के कारण पानी के प्रवाह में कमी से भूमिगत चट्टाने और बांध की तलहटी कई जगह दिखाई देने लगी है. यह एक खतरनाक चेतावनी है.अधिकारी ने इसकी भी पुष्टि की कि जलाशय में पानी का स्तर चिंताजनक रूप से निम्न स्तर पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ जानकारों का कहना है कि तक्षशिल

अब नौकरी-पेशा वालो को टेक्स राहत का भरना पडेगा फार्म

Publsihed: 12.Dec.2016, 18:45

मोदी सरकार ने अच्छे दिनो के वायदे को आगे बढाते हुए नौकरी-पेशा आयकर दाताओ पर नई तलवार लटका दी है. यूपीए सरकार ने एक लाख रुपए तक के बीमा आदि के कागज मांगने बंद करवा दिए थे. यहाँ तक कि हाऊस रैंट के सबूत मांगना भी बंद हो गया था. स्टैंडर्ड डिडेक्शन शुरु कर दिया गया था, ताकि कर्मचारियो, और नौकरी प्रदाताओ को ज्यादा मुश्किलो का सामना न करना पडे और ज्यादा कागज-पत्र न भरने पडे

चक्रवाती तूफान वरदा से आंध्र,तमिलनाडू की हालत खराब

Publsihed: 12.Dec.2016, 17:00

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान वरदा ने उत्तरी चेन्नई के तटों तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक वरदा करीब 192 किमी के गति के साथ चेन्नई पहुंचा है जिसकी वजह से इलाके में तेज हवाओं के साथ बारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में तेज हवाओं की वजह से पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं. भूस्खलन की वजह से दो लोगों की मौत होने की भी खबर है. आइए आपको बताते हैं वरदा से जुड़ी दस बड़ी बातें.

1. चेन्नई एयरपोर्ट से सभी उड़ान सेवाओं को शाम 6 बजे तक के लिए रोक दिया गया है. इसके अलावा चेन्नई एयरपोर्ट पर आने वाली करीब 25 राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय फ्लाइट को हैदराबाद और बेंगलुरू भेज दिया गया है.

प्रेगनेंट करीना कपूर की ब्लड प्रेसर बढ़ने से हालत खराब

Publsihed: 12.Dec.2016, 16:43

प्रेगनेंट करीना कपूर से मिलने उनकी बहन करिश्मा कपूर के साथ उनकी फ्रेंड्स अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा उनके घर पहुंची थीं. इस मुलाकात के दौरान सबने खूब मौज-मस्ती की. अपने दोस्तों और बहन के साथ करीना इतना ज्यादा एक्साइटेड हो गयी की उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया.करीना के ब्लड प्रेसर के बिगड़ने से पूरा परिवार डर गया और तुरंत डॉक्टर्स को बुलाया गया. फिलहाल करीना अंडर ट्रीटमेंट हैं और वो रेस्ट कर रही हैं.

जेतली के पडौसी का अगस्ता वैस्टलैंड डील में था हाथ

Publsihed: 12.Dec.2016, 15:52

कल रविवार को हम ने अरुण जेतली के पडौसी वकील रोहित टंडन के यहाँ चापे में 13.65 करोड रुपए बरामद होने का खुलासा किया था. आज उस समबंध में दो और नए खुलासे हुए हैं. पहला खुलासा तो यह है कि रोहित टंडन का यूपीए सरकार के समय हुई विवादास्पद बडी आर्म्स डील अगस्ता वैसट्लैंड में भी हाथ था. दूसरा खुलासा यह हुआ है कि रोहित बैंको में अपने सम्बंधो की बदौलत बडे लोगो के काले धन को नए नोटो में बदलने का धंधा कर रहा था.