आरएसएस नेता गगनेजा का अंतिम संस्कार

Publsihed: 22.Sep.2016, 18:32

आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा को हजारों नम आंखों ने अंतिम विदाई दी। राज्यपाल वी.पी सिंह ने अस्पताल पहुंच कर श्र्द्धासुमन अर्पित किए. उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल अंतिम संस्कार में  शामिल हुए।

बलूची नेता बुगुती की शरण याचिका

Publsihed: 22.Sep.2016, 16:36

विदेश मंत्रालय ने ब्लूचिस्तान के निर्वासित नेता और ब्लूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष ब्राह्म्दाह बुगुती की भारत में शरण लेने की याचिका गृह मंत्रालय को भेज दी है. बुगुती ने दो दिन पहले जिनेवा स्थित भारत के दूतावास में राजनीतिक शरण की याचिका दाखिल की थी. नवाब अकबर खान बुगुती के पोते ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ब्लूचिस्तान की आजादी का समर्थन किए जाने के बाद मोदी का आभार प्रकट किया था, दस साल पहले पाकिस्तान फौज ने नवाब बुगुती की हत्या कर दी थी. तब से उन के परिवार के ज्यादातर सदस्य और ब्लूचिस्तान रिपब्लिक पार्टी के अनेक नेता कई देशो मे निर्वासित जीवन जी रहे हैं.

बांदीपुरा में मुठभेड

Publsihed: 22.Sep.2016, 14:56

जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरुवार को सुबह सवा आठ बजे सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा जा चुका है। आतंकियों और सुरक्षा बलों की बीच मुठभेड़ जारी थी कि आतंकवादियो के कुछ समर्थको ने वन्हा पन्हुच कर मारे गए आतंकवादी की लाश मांगने लगे, इस का लाभ उठा कर चार आतंकवादी भागने में सफल हो गए.

वार रूम का मतलब तैयारी का जायजा

Publsihed: 22.Sep.2016, 14:18

20 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो घंटे साउथ ब्लॉक में बने वॉर रूम में बिताए। नरेंद्र मोदी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए देखा आतंकियों को ख़त्म करने का प्लान . यह वॉर रूम साउथ ब्‍लॉक में पीएम ऑफिस के पास ही रक्षा मंत्रालय में स्थित है और पीएम 20 सितंबर को इस रूम में गए थे, जहां एनएसए अजीत डोभाल, सेना प्रमुख दलबीर सुहाग, वायुसेना प्रमुख अरुण राहा, नौसेना प्रमुख सुनील लांबा मौजूद थे। इस वार रूम में प्रधानम्न्त्री को तभी बुलाया जाता है, जब उन्हे किसी आप्रेशन की तैयारियो से अवगत करवाना हो. 

शरीफ के चिथडे उडा दिए ई.गम्भीर ने

Publsihed: 22.Sep.2016, 13:51

(फोटो:साभार)

यूएन में नवाज शरीफ को लेने के देने पड गए. नवाज शरीफ के भाषण के बाद इस बार भारत ने भी जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया. यूएन में भारत की स्थाई सचिव ईनम गम्भीर ने अपने जवाबी भाषण में पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब कर के रख दिया. भारतीय विदेश सेवा के अंडर सेक्रेट्री ईनम का भाषण कूट्नीतिक से ज्यादा राजनीतिक नेताओ जैसा था, उस ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भषण के चिथडे उडा कर रख दिए.ईनम ने पाकिस्तान को एक ‘आतंकी देश’ बताते हुए कहा कि वह  भारत में आतंक प्रायोजित कर रहा है. 

 

शरीफ ने यूएन में किया सेल्फ गोल

Publsihed: 22.Sep.2016, 13:13

पाकिस्तान ने हमेशा की तरह एक बार फिर यूएन में कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए जनमत संग्रह कराने की मांग की। अपनी 19 मिनट की स्पीच में नवाज़ शरीफ ने उरी में हुए आतकी हमले का जिक्र तक नहीं किया। लेकिन भारतीय सेना के हाथोन कई घंटे की मुठभड में मारे गए हिजबुल आतंकी बुरहान वानी को युवा नेता बता कर अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने सेल्फ गोल जरूर कर लिया.

जवाब कब और कैसे, मोदी तय करेंगे

Publsihed: 21.Sep.2016, 19:38

प्रधानमंत्री के घर शाम को होने वाली चार वरिष्ठ मंतियो की बैठक में जाने से पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को पहली बार खुलकर बोला। उन्होने कहा कि कुछ पत्रकार यह समझते हैं कि उन्हे मुझ से ज्यादा पता है, वह उन खबरो पर टिप्प्णी कर रहे थे, जिन में कहा गया था कि भारत आज रात आप्रेशन शुरु कर देगा. 

पाकिस्तान को जवाब देने के सवाल पर रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब कब और कैसे देना है, ये प्रधानमंत्री तय करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा था कि उरी हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। इसे सिर्फ बयान न समझा जाए। पीएम ने कहा है तो जरूर कुछ होगा।